हरियाणा के रोहतक में हिन्दी विभाग की प्रोफप्रोफेसर डाॅ रोहड़ी अग्रवाल की सेवानिवृत्ति पर दिन भावहीनी विदाई ।

देश का दपॅण न्यूज: हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डा. रोहिणी अग्रवाल की सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई हर्षित सैनी रोहतक, 31 दिसम्बर। हिन्दी साहित्य की प्रतिष्ठित समालोचिका, कथाकार तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डा. रोहिणी अग्रवाल की सेवानिवृति पर आज हिन्दी विभाग में भावभीनी विदाई दी गई। हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा प्राध्यापकों समेत प्रो. रोहिणी अग्रवाल के परिजन तथा विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के सदस्य विदाई समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डा. कृष्णा देवी ने प्रो. रोहिणी अग्रवाल की शैक्षणिक जीवन यात्रा का परिचय दिया। विभाग के शोधार्थी रहे डा. सतीश डांगी, डा. जागीर नागर, डा. सुशील सोनी, डा. श्रुति सुधा आर्य, डा. पूनम, डा. अजित ने अपनी यादें सांझा की। मानविकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. हरीश कुमार, सेवानिवृत प्रोफेसर डा. हेमंतलता शर्मा, सेवानिवृत प्रेस मैनेजर विरेन्द्र सिंह, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने भी कार्यक्रम में प्रो. रोहिणी अग्रवाल के व्यक्तित्व तथा उनकी उपलब्धि...