बिहार सिवान मे पिकअप पर लदी 204 काटॅन शराब बरामद ।
www.deshkadarpannews.com. पिकअप पर लदी 204 कार्टन शराब बरामद, एक गिरफ्तार सिवान। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कोठी के पास शुक्रवार की रात गश्त के दौरान पिकअप पर लदी 204 कार्टन शराब जब्त कर ली। साथ ही पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी दीपक गुप्ता बताया जाता है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे शनिवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस गश्त कर रही थी, तभी तेज गति से यूपी की ओर से पिकअप आती दिखाई दी। संदेह होने पर उसकी जांच की गई तो भारी मात्रा में शराब लदी मिली। पुलिस उसके चालक को हिरासत में लेते हुए पिकअप को जब्त करथाना लाई। शराब गिनती के दौरान गाड़ी पर 204 कार्टन में 9792 बोतल शराब मिली। वहीं दूसरी ओर सिसवन के चैनपुर ओपी पुलिस ने चैनपुर बाजार के पासी टोला में शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर चंदन कुमार चौधरी के घर छापेमारी कर 180 एमएल के 116 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस आने की सूचना मिलते ही धंधेबाज चंदन फरार हो गया। ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है। www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment