राजस्थान महिला एवम वाल विकास मंत्री ममता भुपेष ने बलात्कारीयो कि मौत को पुलिस की मजबूरी बताया ।6/12/19

www.deshkadarpannews.com    राजस्थान महिला एवम वाल विकास मंत्री ममता भुपेष ने  जयपुर कांग्रेस कायाॅलय मे जनसुनाई किया  जिसमें आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना और अपने अधिकारों को इसके लिए दिशा निर्देश दिया । ममता भुपेष कि  यह तिसरी जनसुनाई थी जिसमें पहले आए हुए लोगों मे से कोई नहीं होना बताया गया है । यह सरकार कि, लोगों की समस्याओं को जानने और समाधान करने का सही और सटीक तरीका है जिससे लोगों मे कांग्रेस के प्रति प्रबल जनाधार बनती जा रही हैं, साथ ही ऐसे लोगों को भी सरकारी अधिकारीयों के चक्कर लगाने से छुट्टी मिल रही है जो इनकी नहीं सुनते थे। इस दौरान                                           दौसा जिले की सिकराय तहसील में नव सृजित ग्राम पंचायत सरूण्डला (ग्राम झीझण ,सरूण्डला,चकसरूण्डला, जहां गिरियां) का गठन किया जाने के लिए माननीय श्री सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री राजस्थान श्रीमती ममता भूपेश महिला एवं बाल विकास मंत्री राजस्थान सरकार व दोसा जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री रामजीलाल ओड का बहुत-बहुत आभार निवेदक समस्त ग्रामवासी ग्रामवासियों द्वारा किया गया और फुल माला पहना कर ममता भुपेष का कांग्रेस कायाॅलय मे स्वागत किया गया ।   ममता भुपेष ने बलात्कारीयो के मौत पर पुछे जाने पर बताया की  अगर बलात्कारी भाग जाते तो लोग पुलिस पर उगंली उठाते ।                                                                  ममता भुपेष से मकराना थाना में बलात्कार पिड़ीता के पिता से पुलिस द्वारा की गई  मारपीट और केस वापस लेने के लिए दबाव बनाए जाने के बारे मे पुछने पर कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है ।                                                  आपको बता दे कि लगभग 18 से 19 महीने पहले एक लड़की का अपहरण और     बलात्कार हुआ था । बलात्कारी के पिता की पहुंच राजनीति के ठेकेदारों से होने के कारण केस को दबा दिया गया था । 5/12/19 को उसके पिता के घर कुछ लोग जा कर मारपीट किए समान लुटे।कमजोर लोग लड़ नहीं सकते तो उनके पास उस समय तिन लोगों कि याद आती है, पहला पुलिस दुसरा पत्रकार और तिसरा कोर्ट । अपनी रक्षा के  लिए उसने थाने मे गुहार लगाई लेकिन  थाने मे उसे ही बंद कर दिया गया और केस वापस लेने के लिए दबाव बनाए जाने लगा यह बोल गया कि बलात्कार का केस वापस लो । रात भर पिटते रहे ।  वेसे होना तो  यह चाहिए था कि दोनो को बुलाते और दोनो को गिरफ्तार करते पर यह साजिश थी । फिर घर वालों ने पत्रकार से मदद माँगी । पत्रकार ने 10 बार थाने पर फोन किया  पर पत्रकार को बताया गया कि हमने गिरफ्तार नहीं किया है। लेकिन उस समय लाचार पिता की थाने पर धुलाई चल रही थी। इस देश मे बलात्कार पीड़ित को इंसाफ के लिए मरना या जलाया जाना जरूरी है। फिर पत्रकार  ने SP को फोन किया  लेकिन बार बार    फोन करने जब  SP ने नहीं उठाया तब नागौर कंट्रोल रूम से बात करने पर पता चला SP मिटींग मे है, तब   इसकी जानकारी महिला एवम वाल विकास मंत्री ममता भुपेष से लि गई  तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात जानकारी नहीं है। एक तरफ तो हमारी पुलिस 18 घंटे काम करती हुई समाज कि सेवा करती है जिससे हम अपने घरो से निकल कर बेखौफ घुमते है दुसरी तरफ कुछ अधिकारी ऐसा काम कर डालते है  जिससे लोग  पुलिस पर   विश्वास से डरते है। www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता