हैदराबाद गैगरेप डाक्टर की जली लाश कि आई DNA रिपोर्ट ।15/12/19
www.deshkadarpannews.com. हैदराबाद गैंगरेप: डॉक्टर की जली हुई लाश की आई DNA रिपोर्ट, हुआ ये खुलासा हैदराबाद गैंगरेप (Hyderabad Gang Rape) के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस बीच महिला वेटनरी डॉक्टर (Veterinary Doctor) की DNA रिपोर्ट आ गई है. देशकादपॅण.न्यूज | December 14, 2019, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर (Veterinary Doctor) से गैंगरेप के बाद हत्या और फिर लाश को जला देने की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है. घटना के 9 दिनों के अंदर ही चारों आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई. कई लोग इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. अब इस मामले में महिला डॉक्टर की जली हुई बॉडी की DNA रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक ये DNA डॉक्टर के परिवारवालों से मैच कर गया है. क्या है DNA रिपोर्ट में अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गुरुवार को महिला वेटनरी डॉक्टर की DNA रिपोर्ट आ गई . रिपोर्ट आने के बाद ये साबित हो गया है कि जली हुई बॉडी महिला डॉक्टर की ही थी और ये उनके परिवारवालों से मैच भी कर गया है. DNA जांच से इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि घटना स्थल पर पाए गए सेमिनल के दाग (Seminal Stains) चार आरोपियों के ही थे. महिला डॉक्टर की बॉडी की हड्डियों को DNA जांच के लिए भेजा गया था. इसके अलावा पीड़िता के कपड़ों से सेमिनल सैंपल लिए गए थे. कहा जा रहा है कि जांच अधिकारियों को कुछ और रिपोर्ट का इंतज़ार है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गुरुवार को महिला वेटनरी डॉक्टर की DNA रिपोर्ट आ गई . रिपोर्ट आने के बाद ये साबित हो गया है कि जली हुई बॉडी महिला डॉक्टर की ही थी और ये उनके परिवारवालों से मैच भी कर गया है. DNA जांच से इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि घटना स्थल पर पाए गए सेमिनल के दाग (Seminal Stains) चार आरोपियों के ही थे. महिला डॉक्टर की बॉडी की हड्डियों को DNA जांच के लिए भेजा गया था. इसके अलावा पीड़िता के कपड़ों से सेमिनल सैंपल लिए गए थे. कहा जा रहा है कि जांच अधिकारियों को कुछ और रिपोर्ट का इंतज़ार है. क्या हुआ था उस रात? हैदराबाद के साइबराबाद टोल प्लाजा के पास एक महिला की अधजली लाश मिली थी. महिला की पहचान एक वेटनरी डॉक्टर के तौर पर हुई थी. पुलिस के मुताबिक, महिला की गैंगरेप के बाद हत्या की गई, फिर लाश को पेट्रोल से जलाकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया गया. वारदात में शामिल चारों आरोपियों की पहचान मोहम्मद पाशा, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के तौर पर हुई थी. ऐसे हुआ एनकाउंटर तेलंगाना पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों ने हथियार छीनने के बाद पुलिस पर गोलियां चलायीं, जिसके बाद पुलिस ने ‘जवाबी’ गोलीबारी की. साइबराबाद पुलिस आयुक्त सी वी सज्जनार ने बताया कि आरोपियों में एक मोहम्मद आरिफ ने सबसे पहले गोली चलायी. इसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी और चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया. जांज के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप-मर्डर के बाद हुए चार आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज वीएस सिरपुरकर इसके प्रमुख होंगे. बॉम्बे हाईकोर्ट की पूर्व जज रेखा बालदोता और पूर्व सीबीआई डायरेक्टर कार्तिकेन भी इस आयोग के सदस्य बनाए गए हैं. शीर्ष अदालत ने आयोग को अपनी रिपोर्ट छह महीने में देने को कहा है। www.deshkadarpannews.com .
Comments
Post a Comment