हेमंत सोरेन का पहला फैशला बदलेगा राज्य का प्रतिक चिन्ह ।


www.deshkadarpannews.com.
सोरेन सरकार की कैबिनेट बैठक का पहला फैसला, बदलेगा राज्य का प्रतीक चिन्ह। देशकादपॅण.न्यूज:  रांची, 29 December, 2019 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई और तीन अहम फैसलों पर मुहर लगाई. नई सरकार ने झारखंड की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप प्रतीक चिन्ह के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं सोरेन सरकार का पहला फैसला, बदलेगा झारखंड का प्रतीक चिन्ह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  झारखंड की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप होगा नया प्रतीक चिन्ह7 जनवरी को झारखंड विधानसभा में होगा राज्यपाल का अभिभाषण झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथग्रहण के 3 घंटों के भीतर ही कैबिनेट बैठक बुला ली। इस अहम बैठक में हेमंत सोरेन कैबिनेट ने तीन महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई. इस दौरान सीएनटी और एसपीटी आंदोलन के साथ-साथ पत्थरगढ़ी आंदलनों में दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लेने का फैसला लिया गया. साथ ही यौन शोषण से जुड़े जितने भी मामले हैं, उनकी त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक का गठन किया जाएगा. इसके अलावा अनुबंध कर्मी, आंगनबाड़ी, रसोई और पारा शिक्षकों के लंबित वेतनमान और भुगतान के लिए भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदेश दिया. नई सरकार ने झारखंड की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप प्रतीक चिन्ह के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए हैं. वहीं, झारखंड का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. 7 जनवरी को विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. 6 जनवरी को 3 दिनों की विशेष सत्र बुलाई जाएगी. झारखंड में स्टीफेन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को जीत मिली है, जबकि बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. इस विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी सत्ता से भी बाहर हो गई है. रविवार को हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया ।www.deshkadarpannews.com.                                    

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता