हरियाणा के रोहतक में जन सेवा समिति ने भैणी महाराजपुर मे लगाया 122 वहां रक्तदरक्त दान शिविर ।


www.deshkadarpannews.com.       जन सेवा समिति ने भैणी महाराजपुर में लगाया 122वां रक्तदान शिविर अपने जन्मदिन व सालगिरह को रक्तदान करके मनाना चाहिए-डॉ. सत्यप्रकाश हर्षित सैनी रोहतक, 31 दिसम्बर। महम खंड के गांव भैणी महाराजपुर में आज जन सेवा समिति के मुख्य सलाहकार डॉ. सुरेन्द्र खुराना व उनके बेटे लव खुराना के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया। भीष्ण ठंड के बावजूद भी रक्तदानियों का उत्साह देखते ही बनता था। समिति के प्रदेश अध्यक्ष बसन्त लाल गिरधर ने बताया कि समिति द्वारा यह 122वां रक्तदान शिविर था। जिसमें 53 यूनिट रक्त एकत्रित करके पीजीआई पहुंचाया गया। शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश, परसराम सरोहा व संजय नासा विशिष्ट अतिथि रहे। शिविर की अध्यक्षता डीवीए के राज्य प्रधान विजेन्द्र बैनिवाल ने की। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि हमें अपना जन्मदिन व सालगिरह आदि रक्तदान करके मनानी चाहिए। जब हमारे देश में ऐसी क्रांति आ जायेगी तो कभी किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में रक्त की कमी हो जाती है, जिसे पूरा करने के लिए विशेष रक्तदान शिविर लगने चाहियें। रक्तदान शिविर में साधू राम खरंड ने 62वीं बार, बलवान व नरेन्द्र ने 23वीं बार, सम्पत फौगाट ने 19वीं बार, कर्मबीर शर्मा ने 16वीं, बलबीर पंच व सतीश ने 15वीं बार, धर्मेन्द्र ने 14वीं, कपिल ने13वीं, पूर्व सरपंच रमेश रापडिय़ा ने 12वीं, शिव शंकर व लव खुराना ने तीसरी बार रक्तदान किया। इस अवसर पर बसन्त लाल गिरधर, सुरेन्द्र खुराना, मनीष कुमार, दीनदयाल खुराना, हुक्म चंद, राजेश मोरवाल, राजेश रजौतिया, सुरेश मुंझाल, गरीब राम, कर्मबीर, विजय शर्मा आदि उपस्थित थे।www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता