पंचायत चुनाव की तैयारी मे सातों मोचोॅ कि बैठक हुई पुरी ।4/12/19
देशकादपॅण.न्यूज: पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के सातों मोर्चों की बैठक सम्पन्न ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ जयपुर, 04 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री व्ही. सतीश की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव को लेकर सातों मोर्चों की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश मुख्यालय मंे सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री व्ही. सतीश ने कहा कि पार्टी के सम्पूर्ण घटक पूरे जोर-शोर से एकजूट होकर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाये और केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं गरीब लोगों के उत्थान को लेकर जो योजनाऐं चलाई जा रही है, उन्हें आम ग्रामीण मतदाताओं तक पहुँचाये। भाजपा के कार्यकर्ता मोदी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को मिशन के रूप में बनाकर प्रत्येक घर में शौचालय, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मकान, महिलाओं को उज्ज्वला गैस योजना द्वारा धुंए से मुक्ति, प्रत्येक घर को उजाला योजना द्वारा बिजली, युवाओं को स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना से स्वावलंबी बनाने के प्रयासों को आमजन तक पहुँचाये। बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार द्वारा किसानों को कर्जा माफी, युवाओं को रोजगार, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को शिक्षा और सुरक्षा के झूठे वादे कर सत्ता में आई। लेकिन ना तो युवाओं को रोजगार दिया, ना ही बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भŸाा दिया, ना किसानों का कर्जा माफ किया और ना ही इस राज में महिलायें सुरक्षित है। इन मुद्दों को पंचायत चुनाव में आमजन तक लेकर जायेंगे और विभिन्न सम्मेलन द्वारा जनता को कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता से अवगत करवायेंगे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री व्ही. सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. अलका सिंह गुर्जर, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर मीना, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. ओ.पी. महेन्द्रा, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मधु शर्मा, ओ.बी.सी. मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाणा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. मजीद मलिक कमाण्डो सहित मोर्चों के प्रदेश महामंत्री उपस्थित रहे। देशकादपॅण.नयूज: मरीजों हो रही फिर परेशानी डाॅक्टरों की हड़ताल से तुरन्त निपटे सरकार: कालीचरण सराफ ’’ जयपुर, 04 दिसम्बर। पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने रेजिडेन्ट डाॅक्टरों की हड़ताल पर राजस्थान सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि चिकित्सा मंत्री को रेजिडेन्ट डाॅक्टरों की हड़ताल खोलने के लिए तुरन्त मरीजों को राहत पहुँचाने हेतु प्रयास करना चाहिये। सराफ ने कहा कि बार-बार हड़ताल होना न तो मरीजों के पक्ष में है और ना ही रेजिडेन्ट डाॅक्टरों के पक्ष में। सरकार का फर्ज है कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक मरीज के ईलाज की जिम्मेदारी सरकार की है, जबकि सभी अस्पतालों में ईलाज की व्यवस्था चरमरा रही है। न तो मरीजों को डाॅक्टर देख पा रहे है और ना ही महत्वपूर्ण आॅपरेशन हो रहे है। आज पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में आॅपरेशन टल गये, जिससे मरीज परेशान हो रहे है। इसलिए चिकित्सा मंत्री को डाॅक्टरों की समस्याओं का निपटारा करते हुए डाॅक्टरों की हड़ताल से तुरन्त निपटना चाहिए, जिससे ईलज में परेशान हो रहे मरीजों को राहत मिले। देशकादपॅण.नयूज: पंचायतराज चुनाव हेतु भाजपा ने संभागानुसार प्रभारी व सह-प्रभारियों की घोषणा की ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ जयपुर, 04 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां के निर्देशानुसार पंचायतराज चुनाव हेतु संभागानुसार प्रभारी व सह-प्रभारियों की निम्नानुसार घोषणा की। क्र.सं. संभाग प्रभारी/सह-प्रभारी 1. बीकानेर रामचरण बोहरा - प्रभारी जसवंत विश्नोई - सह-प्रभारी सुरेन्द्र पाल टी.टी. - सह-प्रभारी काशीराम गोदारा - सह-प्रभारी 2. जयपुर ओंकार सिंह लखावत - प्रभारी महेन्द्र यादव - सह-प्रभारी स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती - सह-प्रभारी 3. भरतपुर राजेन्द्र सिंह राठौड़ - प्रभारी डाॅ. किरोडीलाल मीणा - सह-प्रभारी जवाहर सिंह बेढ़म - सह-प्रभारी 4. अजमेर अशोक परनामी - प्रभारी रामलाल गुर्जर - सह-प्रभारी पुखराज पहाडिया - सह-प्रभारी 5. जोधपुर अर्जुनराम मेघवाल - प्रभारी देवजी पटेल - सह-प्रभारी महेन्द्र बोहरा - सह-प्रभारी 6. उदयपुर धर्मनारायण जोशी - प्रभारी सुशील कटारा - सह-प्रभारी अर्जुन मीणा - सह-प्रभारी 7. कोटा डाॅ. अरूण चतुर्वेदी - प्रभारी प्रभुलाल सैनी - सह-प्रभारी मदन दिलावर - सह-प्रभारी www.deshkadarpannews.com


Comments
Post a Comment