क्रिसमस के सुभ अवसर पर सक्षम स्थान द्वारा कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया गया ।
www.deshkadarpannews.com. क्रिसमस पर मनाया : जॉय ऑफ गिविंग* क्रिसमस पर अगर सांता क्लॉज से सुंदर सुंदर गिफ्ट्स मिल जाए तो इस सुंदर त्यौहार का मज़ा दुगना हो जाता है। आज बड़े दिन यानी क्रिसमस के अवसर पर सक्षम संस्थान, ऐंजल फ़ॉर सेफ्टी , थिंक इंडिया फाउंडेशन द ड्रीम वेलफेयर सोसाइटी ने सयुक्त तत्वाधान में आज जयपुर स्थित मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित किसान धर्म कांटा चौराहा पर कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ सुंदर चित्र-कारी का कॉम्पटीशन करवाया और राजकुमार राजपाल सड़क सुरक्षा एक्सपर्ट सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ परिवहन विभाग ने सड़क पर पतंग नही उड़ाने और लूटने के लिए जागरूक किया प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सांता कैप्स, पेंसिल बॉक्स, स्टडी किट्स,एवं कलर्स सांता मास्क, टॉफ़ीज़, बिस्कुट, मैगी व अन्य कई उपहार दिए गए।अर्पित जैन व परिवार की ओर से दोपहर का भोजन भी सभी को दिया गया। इस अवसर पर 2 छोटे-छोटे सांता अनिका-आव्या व टीम ने सुंदर चित्र बनाने वाले 3 बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के साथ सुंदर उपहार भी दिए। इस अवसर पर सक्षम संस्थान से ईवादीप सक्सेना, अनिता सक्सेना, ऐंजल फ़ॉर सेफ्टी से चंचल धीमन, अजय चौधरी,आर्यन माथुर , नवयुवक थिंक इंडिया फाउंडेशन से मयंक तिवारी, लोकेश शर्मा व द ड्रीम वेलफेयर सोसायटी से पूजा व भुवनेश्वरी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों में हासमिक घालीचियां, चित्रा जांगिड़, ब्रज राज नारायण सक्सेना, नीरा सक्सेना, एडवोकेट शिव एवं सुमन चतुर्वेदी उपस्थित हुए सभी ने मिलकर बच्चों के साथ क्रिसमस का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया।www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment