अमित साह ने कहा POK हमारा है वाहा के लोग भी हमारे है।9/12/19


www.deshkadarpannews.com.
नागरिकता बिल: संसद में अमित शाह बोले- पीओके भी हमारा है और वहां के लोग भी हमारे ।   देशकादपॅण.न्यूज:   नई दिल्ली, 9 December, 2019 अमित शाह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपने परिवार की बहन-बेटी की इज्जत या अपना धर्म बचाने के लिए यहां आना पड़े और हम अपनाएं नहीं, ये गलती हम नहीं कर सकते हैं. हम उन्हें जरूर स्वीकारेंगे, नागरिकता देंगे और पूरे विश्व के सामने उन्हें सम्मान भी देंगे. नागरिकता बिल: शाह बोले- PoK भी हमारा और वहां के लोग भी हमारे लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक पर सदन में चर्चाअमित शाह ने कहा- Pok भी हमारा, देश भी हमारा नागरिकता संशोधन विधेयक पर सोमवार देर रात तक लोकसभा में बहस चली. इस बिल पर चर्चा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश को रिफ्यूजी पॉलिसी को लेकर कानून बनाने की जरूरत नहीं है. अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है, उसके नागरिक भी हमारे हैं, और हम अब भी 26 सीटें जम्मू-कश्मीर असेंबली में हम रिजर्व रखते हैं. अमित शाह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपने परिवार की बहन-बेटी की इज्जत या अपना धर्म बचाने के लिए यहां आना पड़े और हम अपनाएं नहीं, ये गलती हम नहीं कर सकते हैं. हम उन्हें जरूर स्वीकारेंगे, नागरिकता देंगे और पूरे विश्व के सामने उन्हें सम्मान भी देंगे. अमित शाह ने कहा कि जब भी नागरिकता के बारे में कोई दखल दिया गया, वह किसी न किसी विशेष समस्या को निपटाने के लिए किया गया. युगांडा से जब लोग आए थे तो केवल वहां से आए लोगों को ही नागरिकता दी गई, किसी देश से आए नागरिकों को नागरिकता नहीं दी गई. अमित शाह ने कहा कि हमारी अल्पसंख्यकों की व्याख्या गलत नहीं है. यह पूरा विधेयक उन तीन देशों के अल्पसंख्यकों के लिए है. बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जब इस्लाम राज का धर्म है, तो वहां मुस्लिम अल्पसंख्यक नहीं होते हैं. अमित शाह ने कहा कि मैं इतना कहना चाहता हूं कि माइनॉरिटी में कोई डर की भावना नहीं है, अगर है तो भी मैं अपने सभी अल्पसंख्यक भाई बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए इस देश में किसी भी धर्म के नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है. बिल धर्म के आधार पर नहीं करता भेदभाव अमित शाह ने कहा कि बिल किसी भी धर्म के प्रति भेदभाव नहीं करता है. ये बिल एक सकारात्मक भाव लेकर आया है उन लोगों के लिए जो भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ित है. प्रताड़ित शरणार्थी होता है, घुसपैठिया नहीं होता. बिल में संविधान के अनुच्छेद 14, 21, 25 का उल्लंघन नहीं है. अमित शाह ने कहा कि जो वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को शरण देना चाहता है, हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे. वोट के लिए घुसपैठियों को शरण देने वाले चिंतित हैं. रोहिंग्या को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा. रोहिंग्या बांग्लादेश के जरिए भारत आते हैं. अमित शाह ने कहा कि 1947 में पाकिस्तान में 23 फीसदी हिंदू थे लेकिन वहीं साल 2011 में ये आकंड़ा 3.4 फीसदी रह गया. पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को देखते हुए भारत मूकदर्शक नहीं बन सकता. वहीं भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी है. पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों पर भारत चुप नहीं रहेगा. जो भारत के मूल नागरिक हैं उन्हें कोई खतरा नहीं. वहीं बिल से इस देश के किसी भी मुसलमान का कोई लेना देना नहीं है. मोदी के पीएम रहते हुए देश का संविधान ही हमारा धर्म है. जरूरतमंदो को मिलती रही है नागरिकता अमित शाह ने पारसी समुदाय का जिक्र करते हुए कहा कि पारसी भी प्रताड़ित होकर भारत आए थे. गृह मंत्री ने कहा कि सावरकर का द्विराष्ट्र सिद्धांत था या नहीं मैं इसमें नहीं जाना चाहता लेकिन जब जिन्ना ने दो राष्ट्र का सिद्धांत दिया तो इसे आपने(कांग्रेस) ने स्वीकार क्यों किया . अमित शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा भारत ने समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को नागरिकता दी गई है. कांग्रेस पर शाह का तंज अमित शाह ने कहा कि मैं जनता को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ऐसी बिन साम्प्रदायिक पार्टी है, जिसकी केरल में मुस्लिम लीग सहयोगी है और महाराष्ट्र में शिवसेना सहयोगी है. मैं इस सदन को फिर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि जब हम एनआरसी लेकर आएंगे , एक भी घुसपैठिया इस देश के अंदर बच नहीं पायेगा. अमित शाह ने कहा कि लोग बिल के खिलाफ माहौल बना रहे हैं लेकिन किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. शरणार्थियों के पास राशन कार्ड है या नहीं, ये बिल सबको नागरिकता देगा. आपको किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है.                                www.deshkadarpannews.com                         

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता