राजस्थान कांग्रेस ने निकाली संविधान बचाओ शांति माचॅ।

देशकादपॅण.न्यूज:जयपुर( रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी )नागरिकता कानून के संदर्भ में जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में 7 दलों व 35 संगठनों का शांति मार्च निकाला गया जिसमें रैली में उपस्थित सभी लोगों में देश प्रेम का जज्बा उमड़ पड़ा शांति मार्च के दौरान जयपुर में इंटरनेट मेट्रो लो फ्लोर बसें बंद रही इस शांति रैली में बड़ी संख्या में लोग तिरंगे हाथ में लिए हुए अनुशासित रहे इस रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास लालचंद कटारिया मुख्य सचेतक महेश जोशी विधायक अमीन कागज़ी रफीक खान सहित कई मंत्री व नेता आम जनता अल्बर्ट हॉल पर इकट्ठा होकर तिरंगा हाथ में लिए हुए गांधी सर्किल तक गए इस शांति मार्च की व्यवस्था के लिए सुरक्षा में पूरा पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।                             DeshkaDarpan New.(jaipur)                  CAA Protest के कारण इंटरनेट बंद: UPSSSC की परीक्षाएं अब 4 और 10 जनवरी को होंगी CAA Protest: सीएम गहलोत का ऐलान- राजस्थान में लागू नहीं होने देंगे CAA और NRC CAA Protest: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को प्रदेश में लागू न करने का ऐलान। deshkadarpannews:  Rajasthan December 22, 2019,  जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को राजस्थान में लागू नहीं किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को राजधानी जयपुर में संविधान बचाओ शांति मार्च के बाद गांधी सर्किल पर आयोजित सभा ने इसका ऐलान किया. सीएम गहलोत ने कहा कि वह पहले ही घोषणा कर चुके हैं. राजस्थान में न एनआरसी लागू होगा और न CAA. गहलोत ने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा, 'आप बहुमत से कानून बना सकते हैं, लेकिन लोगों का दिल नहीं जीत सकते. अकेले यूपी में 15 लोग मारे गए. गोली वहीं चल रही है, जहां बीजेपी की सरकारें हैं.' उन्होंने कहा कि असम में एनआरसी फेल हो गई. वहां एनआरसी में 16 लाख हिंदू बाहर हो गए. अब नागरिकता संशोधन कानून लेकर आए. यह अव्यवहारिक है. गहलोत ने केन्द्र सरकार पर लगाए आरोप सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में RSS राज कर रहा है. पीएम आरएसएस के कहने के हिसाब से काम करते हैं. उन्‍होंने कहा कि आरएसएस क्यों नहीं राजनीतिक दल बन जाता है. आरएसएस राजनीति के मैदान में आए. 'संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ नहीं कर सकते' डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि आज पूरे देश में हर जगह लोग सड़कों पर हैं. संख्या बल के आधार पर आप कानून बना सकते हैं, लेकिन संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ नहीं कर सकते. पायलट ने कहा कि नागरिकता कानून में पहले भी संशोधन हुए हैं, लेकिन क्या कारण है कि इस बार लोग इसके खिलाफ सड़कों पर हैं. केंद्र को बहुमत का सदुपयोग करना चाहिए था. पायलट ने कहा कि आगामी 28 तारीख को कांग्रेस शहीद स्मारक से पार्टी प्रदेश मुख्‍यालय तक मार्च निकालेगी. उस मार्च में भी एकता का संदेश दिया जाएगा. बाद में पायलट ने भारत माता की जय के नारे भी लगवाए. अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक निकाला पैदल मार्च इससे पहले सीएए और एनआरसी के विरोध में सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई में निकाला गया शांति मार्च अल्बर्ट हॉल से रवाना होकर गांधी सर्किल पहुंचा. शांति मार्च में कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों के नेता, सिविल सोसाइटीज के प्रतिनिधि और हजारों लोग शामिल हुए. CAA Protest: जयपुर में सीएम गहलोत के नेतृत्व में शांतिपर्वूक निकला शांति मार्च CAA Protest: जयपुर में आज शांति मार्च, CM गहलोत ने की शांति बनाए रखने की अपील कि थी ।  www.deshkadarpannews.com                                                       

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता