राजस्थान भाजापा अध्यक्ष सतिस पुनिया ने कहा आदिवासियों को विकासात्मक मजबुति देने का काम मोदी ने कियाहै।
www.deshkadarpannews.com. आदिवासियों को विकासात्मक मजबूती देने का काम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया - डाॅ. सतीश पूनिया।* भारत सरकार के जनजातीय मामलात मंत्रालय के तत्वाधान व ट्रायफेड द्वारा आयोजित नेशनल ट्राईबल फेस्टिवल , आदि महोत्सव आज सोमवार को जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में शुरू हुआ। राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र ने फेस्टिवल का उद्घाटन कर संबोधित किया। फेस्टिवल के अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने तमाम आदिवासी कलाकारों व आदिवासी बंधुओं का गुलाबी नगरी में अभिनंदन करते हुए कहा एक कि समय था जब किसी कलाकार की कूची से आदिवासी का चित्र बनता था जो कि कम कपड़ों में जंगलों के बीच व्यक्ति खड़ा दिखाई देता था। यह चित्र कलाकार की कल्पना मात्र से तैयार होता था और दुकानों पर बिकता था। भारतीय इतिहास में आदिवासियों का सदैव ही महत्व रहा है। यदि राणा पूंजा भील के तीर कमान नहीं होते तो महाराणा प्रताप का मुगलों के खिलाफ संघर्ष पूरा नहीं होता। उन्होंने कहा जब भी मैं किसी आदिवासी की और मैं देखता हूं तो सोचता हूं कि जंगल और जमीन के सब से कोई नजदीक है तो वह आदिवासी बंधु ही है। भगवान राम के द्वारा सत्य असत्य की लड़ाई से लेकर भारत के लोकतंत्र में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के दृश्य में आज आदिवासी का जो चित्र दिखता है वह मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होता हुआ दिखाई देता है। लोकसभा में सदस्य जिनमें से 6 सामान्य सीटों से चुन के गए हैं जो आदिवासी आदिवासी लोकतंत्र की मुखर आवाज हैं। भारत के लोकतंत्र और संविधान ने इतनी ताकत दी है कि आदिवासी क्षेत्र से निकला कोई व्यक्ति राज्यपाल बन सकता है। आदिवासियों की इस ताकत को आवाज देने का काम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। भारत के उच्च सदन में यही आदिवासी हम सब की आवाज बनकर उच्च सदन में नीतियों का नीति निर्धारण करते हैं। मेरी कॉम एक आदिवासी परिवार की लड़की जो आदिवासी परिवार से निकलकर जिसने भारत का स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा मै आदिवासी कलाकारों का कलाकारों का सम्मान करता हूं भारत के संविधान का नमन करता हूं और माननीय नरेंद्र मोदी जी को नमन करता हूं भारत को एकता के सूत्र में बांधकर आदिवासी बंधुओं को विकासात्मक मजबूती देने का काम किया। www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment