मोo जीशान अयूब ने किया Twitte लड़ाई जारी रखो जल्द ही मै भी हुंगा साथ।14/12/19
देशकादपॅण.न्यूज: Bollywood › Mohammed Zeeshan Ayyub Tweeted On CAB And NRC NRC और CAB के विरोध प्रदर्शन में कूदा ये एक्टर, कहा- जामिया के दोस्तों लड़ाई जारी रखना, मैं भी आऊंगा एंटरटेनमेंट डेस्क,देशकादपॅण.न्यूज, Updated Sat, 14 Dec 2019 PM जीशान, जीशान अयूब - फोटो : Twitter नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शुक्रवार के बाद आज शनिवार को भी दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र कैब के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच जामिया विश्वविद्यालय में NRC और नागरिकता संशोधन कानून (CAB) के विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा में डेढ़ दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं और कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है। मामले में बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन आए हैं। zeeshan ayyub हाल ही में आर्टिकल 15 एक्टर जीशान अयूब ने ट्वीट कर NRC और CAB के विरोध प्रदर्शन को सही ठहराया है। जीशान ने ट्वीट में लिखा है- असम से वीडियोज नहीं आ ही नहीं पा रहे। जब दिल्ली में ये हाल है तो असम की तो क्या बात करें। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा- #jamia के दोस्तों, लड़ाई जारी रखना, जल्द मैं भी आऊंगा साथ जुड़ने। Anurag Kashyap, Social Media इससे पहले अनुराग कश्यप ने नागरिकता संशोधन विधयेक (CAB) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक कार्यक्रम में पहुंचे अनुराग कश्यप ने कहा कि 'यह रुकने वाला नहीं है। हमने इसके लिए उन्हें वोट दिया था। हमें यही मिलना चाहिए और यही मिलता रहेगा। मैंने खुद को इन सबसे अलग कर लिया है। मैं किसी भी बात का समर्थन नहीं करता हूं। यह एक ऐसी प्रकिया है जिसमें या तो आप शामिल हो जाएं या उन्हें छोड़ दें। हमें यह समझना होगा कि यह किसी के साथ भी हो सकता है। तभी हम एक समाज के तौर पर विकसित होंगे।' www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment