राजस्थान के युवाओ के लिए खुशखबरी जल्द होगा रीट परीक्षा ।


www.deshkadarpannews.com.
राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द होगा ‘रीट’ परीक्षा का आयोजन।देशकादपॅण.न्यूज:  Dec, 22 2019.  शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ जल्द से जल्द करवाने के लिए अधिकारियों को परीक्षा संबंधित समस्त प्रक्रिया त्वरित पूर्ण करने के निर्देश दिए है। जयपुर। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ जल्द से जल्द करवाने के लिए अधिकारियों को परीक्षा संबंधित समस्त प्रक्रिया त्वरित पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप राज्य के शिक्षित एवं पात्र बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। डोटासरा ने गुरूवार को शासन सचिवालय में अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए परीक्षा के पैटर्न, पाठ्यक्रम, संभावित तिथियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियाें को यह भी निर्देश दिए कि ‘रीट’ परीक्षा के अंतर्गत राजस्थान के पात्र अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर मिले, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। शिक्षा मंत्री ने अध्यापक पात्रता परीक्षा जल्द करवाए जाने के लिए रोड मैप बनाने की हिदायत भी दी। उन्हाेंने कहा कि निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कैसे विभाग में विषय विशेषज्ञ शिक्षकाें की भर्ती अधिक से अधिक हो, इस पर भी विचार किया जाए। बैठक में शिक्षा विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही पिछले कई दिनों से स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति को लेकर डोटासरा ने कहा है कि परीक्षा तय समय पर होगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल जब युवाओं ने मांग की थी उस समय परीक्षा तिथि बढ़ा दी गई थी, जो अभ्यर्थी लगातार तैयारी में जुटे है उनकी परेशानी को देखते हुए परीक्षा निश्चित समय पर कराने का फैसला लिया गया है।   www.deshkadarpannews.com.                            

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता