पेन चोरी करने के विवाद मे 10साल कि बच्ची ने 13 साल कि बच्ची की हत्या ।14/12/19
www.deshkadarpannews.com. राजस्थान / पेन चोरी करने के विवाद में 10 साल की बच्ची ने 13 साल की बच्ची की हत्या की, आरोपी की मां ने शव तालाब में फेंका गुरुवार को घर से 500 मीटर दूर लड़की का शव बरामद हुआ। गुरुवार को घर से 500 मीटर दूर लड़की का शव बरामद हुआ। जयपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में उसकी 10 वर्षीयक्लासमेट को हिरासत में लिया, मां-पिता गिरफ्तार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग लड़की के सिर, गर्दन और सीने पर रॉड से वार करने के 19 जख्म मिले मृतक लड़की को मोक्ष मिले, इसलिए आरोपी छात्रा के पिता ने शव को तालाब से निकालकर झाड़ियों में फेंका था 8वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़कीबुधवार को लापता हुई थी, वह आरोपी छात्रा के पास जाने का बोलकर घर से निकली थी देशकादपॅण.न्यूज: Dec 14, 2019, जयपुर (राजस्थान). स्कूल में पेन चोरी करने को लेकर 8वीं क्लास कीदो नाबालिग छात्राओंमें विवाद हुआ। इसके बादआरोपी छात्रा (10 साल) ने अपनेघर आईपड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की (13 साल) के सिर में लोहे की रॉड से 19 वार किए। घटना के दौरान नाबालिग की मौत होने पर आरोपी छात्रा ने शव को बेसमेंट में छिपा दिया। फिर उसनेमां को घटना के बारे में बताया और दोनों ने शव को तालाब में फेंक दिया। शनिवार को जयपुर पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा किया। पुलिस ने हत्या के आरोप में छात्रा कोहिरासत में ले लिया है। उसके माता-पिता को भी गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अशोक कुमार गुप्ता नेबताया कि चाकसू के बडली गांव में रहने वाली छात्रा बुधवार दोपहर को लापता हो गई थी। अगले दिन सुबह उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में शव मिला था। जांच में पता चला है कि वह आरोपी छात्रा के पास जाने की बात कहकर घर से निकली थी। पुलिस ने जब आरोपी छात्रा के घर वालों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि लड़की उनके घर नहीं आई थी, क्योंकि दोनों के बीच झगड़ा चल रहा है। इस पर पुलिस को शक हुआ। उन्होंने 10 साल की बच्ची के घर की तलाशी ली। जहां से मृत लड़की के कान की बाली मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर 10 वर्षीय लड़की नेजुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की मां ने शव तालाब में फेंका, पिता ने निकाला पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपी छात्रा ने अपनी मां को पूरा घटनाक्रम बता दिया था।दोनों ने नाबालिग लड़की केशव को एक बोरे में भरा औरतालाब में फेंक दिया। शव ऊपर न आए इसके लिए एक पत्थर भी बोरे के साथबांध दिया था। इसके बाद महिला ने पति को वारदात के बारे में बताया। पति ने बच्ची को मोक्ष न मिलने की बात कही औरशव को तलाब से बाहर निकालकर झाड़ियों में फेंक दिया। 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों छात्राओं में पेन चोरी पर विवाद हुआ था। 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों छात्राओं में पेन चोरी पर विवाद हुआ था। घटना के विरोध में बडली गांव में ग्रामीणों ने धरना दिया था। घटना के विरोध में बडली गांव में ग्रामीणों ने धरना दिया था। www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment