राजस्थान मे बदमासो ने ATM तोड़ा कैस लुटने मे रहे नाकाम ।14/12/ 19
www.deshkadarpannews.com. राजस्थान / बदमाशों ने एटीएम तोड़ा, कैश लूटने में हुए नाकाम; जांच में जुटी पुलिस एटीएम मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। एटीएम मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। जांच में बैंक के सीसीटीवी कैमरे ठीक नहीं पाए गए, जिसके कारण फुटेज भी रिकॉर्ड नहीं हुई देशकादपॅण.न्यूज: Dec 14, 2019, अलवर . जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में तिजारा रोड पेट्रोल पंप के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम को बदमाशों द्वारा लूटने का असफल प्रयास किया गया। गनीमत यह रही कि बदमाश एटीएम से कैश नहीं ले जा सके। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में बैंक के सीसीटीवी कैमरे ठीक नहीं पाए गए। जिसके कारण फुटेज भी रिकॉर्ड नहीं हुई। जानकारी के अनुसार तिजारा रोड पर केनरा बैंक के पास ही एटीएम बना हुआ है। जिसे बदमाशों ने लूटने का असफल प्रयास किया। बदमाशों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया लेकिन वह कैश नहीं लूट पाए। बैंक अधिकारियों को सुबह घटना का पता चला। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिनमे कुछ संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment