हरियाणा के रोहतक गाँव बोहर व गढ़ी बोहर से शराब के ठेका हटाने कि उठी माँग ।


देश का दपणॅ न्यूज:  
गांव बोहर व गढ़ी बोहर से शराब के ठेके हटाए जाने की मांग को लेकर डीसी को दिया ज्ञापन शराब के कारण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं अपराध- ओमप्रकाश नांदल हर्षित सैनी रोहतक, 31 दिसम्बर। आर्य समाज द्वारा आज गांव बोहर व गढ़ी बोहर में शराब के ठेके न खोले जाने के सम्बन्ध में नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला उपायुक्त आर.एस. वर्मा को सौंपा। इस अवसर पर खाप प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने जिला उपायुक्त को कहा कि गांव बोहर जोकि वार्ड 9 में आता है, गांव में बढ़ती शराबखोरी के कारण जहां प्रतिदिन आपसी झगड़े, मारपीट, चोरी, हत्या आदि के मामले बढ़ रहे हैं। वहां इसके कारण महिलाएं तथा विद्यार्थी भी पीड़ित हो रहे हैं। उनका कहना था कि महिलाओं के प्रति जहां शराबियों द्वारा नित्य मारपीट व यौन शोषण की घटनाएं बढ़ रही हैं तथा बच्चे भी इस लत के कारण शिक्षा व खेल में पिछड़ रहे हैं। इसलिए इन गांवों में शराब के ठेके नहीं होने चाहियें। आर्य समाज के मंत्री कृष्ण आर्य ने कहा कि हम इस ज्ञापन के द्वारा राज्य सरकार से मांग करते हैं कि गांव बोहर व गढ़ी में शराब के ठेके हटाए जाएं ताकि यहां का वातावरण सुखद हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की काफी लंबे समय से मांग है कि यहां बने शराब के ठेके हटाए जाएं। लोकहित संस्था के प्रधान चंचल नांदल ने कहा कि इस सन्दर्भ में गांव के 1600 मौजीज व्यक्तियों ने हस्ताक्षर कर राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया है कि यहां शराब के ठेके नहीं होने चाहिएं। अब यह सरकार को तय करना है कि वो इस क्षेत्र से शराब के ठेके हटवाती है या अपराधों को बढ़ावा देनी वाली शराब का प्रचार-प्रसार जारी रखती है। जिला उपायुक्त आर.एस. वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना तथा कहा कि वे उनकी मांग को सरकार के पास आवश्यक कार्यवाही हेतू भेज देंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से आर्य समाज बोहर के प्रधान धनीराम आर्य, अजय नांदल, सतवीर शास्त्री, जगदीप, सतीश कौशिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। [31/12, 22:11] Press Sk 348: गांव कथूरा में शराब के ठेकों को हटवाने हेतु ग्रामीणों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान हर्षित सैनी रोहतक, 31 दिसम्बर। गांव कथूरा में शराब के ठेकों के कारण बढ़ते झगड़े व गांव का माहौल खराब होने के कारण लगभग 1 महीने पहले गांव में पूर्व पंच नवीन नरवाल द्वारा गांव के सदस्यों को साथ लेकर एक मुहिम चलाई गई थी, जिसका नाम था कथूरा करे पुकार, शराब की दुकानें बंद हो गांव में अबकी बार। इसके परिणाम स्वरूप आज गांव के लोगों ने इस मुहिम को सफल बनाते हुए पंचायत द्वारा गांव में शराब की दुकानें बंद करने के लिए सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें गांव के लगभग 800 से 900 लोगों दोबारा इस अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए गए। वह एक स्वर से गांव में ठेके को बंद करने के लिए हामी भरी। इस अभियान में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष नरवाल चौधरी भलेराम नरवाल ओर ओ.पी नरवाल के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया। इस पूरे अभियान में ग्राम पंचायत के सभी सदस्य व ग्राम के सदस्य मुख्य रूप से सुधीर नरवाल, प्रीतम वत्स, अक्षय नरवाल, वी.एस. नरवाल, अशोक नरवाल, प्रदीप नरवाल, प्रवीण नरवाल, नवीन कुंडू, सुमित हूडा, तक़दीर नरवाल, आशीष नरवाल, पोपल नरवाल, मंजीत शर्मा, अनूप सिंह, मोहित, अमित, साहिल इत्यादि शामिल थे। यह प्रस्ताव डीसी साहब के माध्यम से आबकारी विभाग में भेजा गया, जिसे आगामी समय में गांव कथूरा से शराब के ठेके उठाए जाएंगे। जिसके परिणाम स्वरूप गांव का माहौल सुधरेगा व युवा नशे की गिरफ्त से बच सकेंगे।                                         गांव कथूरा में शराब के ठेकों को हटवाने हेतु ग्रामीणों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान हर्षित सैनी रोहतक, 31 दिसम्बर। गांव कथूरा में शराब के ठेकों के कारण बढ़ते झगड़े व गांव का माहौल खराब होने के कारण लगभग 1 महीने पहले गांव में पूर्व पंच नवीन नरवाल द्वारा गांव के सदस्यों को साथ लेकर एक मुहिम चलाई गई थी, जिसका नाम था कथूरा करे पुकार, शराब की दुकानें बंद हो गांव में अबकी बार। इसके परिणाम स्वरूप आज गांव के लोगों ने इस मुहिम को सफल बनाते हुए पंचायत द्वारा गांव में शराब की दुकानें बंद करने के लिए सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें गांव के लगभग 800 से 900 लोगों दोबारा इस अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए गए। वह एक स्वर से गांव में ठेके को बंद करने के लिए हामी भरी। इस अभियान में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष नरवाल चौधरी भलेराम नरवाल ओर ओ.पी नरवाल के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया। इस पूरे अभियान में ग्राम पंचायत के सभी सदस्य व ग्राम के सदस्य मुख्य रूप से सुधीर नरवाल, प्रीतम वत्स, अक्षय नरवाल, वी.एस. नरवाल, अशोक नरवाल, प्रदीप नरवाल, प्रवीण नरवाल, नवीन कुंडू, सुमित हूडा, तक़दीर नरवाल, आशीष नरवाल, पोपल नरवाल, मंजीत शर्मा, अनूप सिंह, मोहित, अमित, साहिल इत्यादि शामिल थे। यह प्रस्ताव डीसी साहब के माध्यम से आबकारी विभाग में भेजा गया, जिसे आगामी समय में गांव कथूरा से शराब के ठेके उठाए जाएंगे। जिसके परिणाम स्वरूप गांव का माहौल सुधरेगा व युवा नशे की गिरफ्त से बच सकेंगे।www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता