Online मोबाइल फोन मगाना पड़ा महंगा ।14/12/19

देशकादपॅण.न्यूज:  Man Orders Apple IPhone 11 Pro And Receives Fake Phone With Camera Sticker ऑनलाइन मंगाया 93,900 रुपये का iPhone 11 Pro, मिला स्टिकर लगा हुआ एंड्रॉयड फोन टेक डेस्क,                 देशकादपॅण.न्यूज: UpdatedFri, 13 Dec 2019 . fake iphone 11 pro1 of 5 fake iphone 11 pro - फोटो : ib times ऑनलाइन शॉपिंग में जितना आराम है, खतरा भी उतना ही है। ऑनलाइन शॉपिंग में कब किसको चूना लगा दिया जाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। कुछ महीने सोनाक्षी सिंहा को 18 हजार रुपये के हेडफोन की जगह लोहे के टुकड़े डिलिवर हुए थे। वहीं अब एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से iPhone 11 Pro मंगाया था लेकिन उसे आईफोन कैमरे के डिजाइन का स्टिकर लगा एक एंड्रॉयड फोन मिला है। आइए जानते हैं पूरे मामले को... विज्ञापन fake iphone 11 pro2 of 5 fake iphone 11 pro - फोटो : ib times यह पूरा मामला बंगलूरू में रहने वाले राजनीकांत कुशवाहा ने फ्लिपकार्ट से आईफोन 11 प्रो ऑर्डर किया था। एक लंबे इंतजार के बाद उन्हें कंपनी ने फोन डिलिवर किया, लेकिन जब रजनीकांत ने फोन को बॉक्स से निकाला तो उनके होश उड़ गए। फोन के बॉक्स में उन्हें आईफोन 11 प्रो के कैमरे का स्टिकर लगा एक एंड्रॉयड फोन मिला। fake iphone 11 pro bill3 of 5 fake iphone 11 pro bill - फोटो : ib times कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने पहले ही पेमेंट कर दिया है। कुशवाहा ने आईफोन 11 प्रो के लिए 93,900 रुपये का पेमेंट किया है। उनका दावा है कि डिलिवर हुआ फोन आईफोन XS की तरह दिख रहा है जबकि वह आईफोन नहीं है।www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता