भाजपा सांसद अरविंद शामाॅ ने सख्त कानून बनाने की माँग कि।6/12/19


www.deshkadarpannews.com.     
साईबर क्राइम को लेकर सरकार सख्त कानून बनाए और सजा का भी करे प्रावधान-डॉ. अरविंद शर्मा संसद में उठा साईबर क्राइम का मामला, सांसद ने कड़ा कानून बनाने की मांग भाजपा सांसद बोले, आम जनता दिन प्रतिदिन ट्रांजक्शन के दौरान हो रही है धोखाधड़ी का शिकार आम जन को हो रही है आर्थिक हानि सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने डिजिटल इंडिया की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री व संचार मंत्री को दी बधाई हर्षित सैनी रोहतक, 5 दिसंबर। संसद में साईबर क्राइम को लेकर सख्त कानून बनाने व सजा के प्रावधान की मांग को लेकर भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने मामला उठाया। सांसद ने कहा कि आज विभिन्न प्रकार के एप्स के माध्यम से साइबर क्राइम बढ़ रहा है और हर रोज निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में ट्रांजक्शन के दौरान आम जनता धोखाधड़ी का शिकार हो रही है। कुछ ही पल में लोगों के मेहनत की कमाई निकाल ली जाती है। उनका कहना था कि सरकार को इसके लिए सख्त कानून बनाने की जरूरत है। ऐसे ट्राजक्शन के ऊपर वितिय संस्थाओं एवं बैकों से ग्राहको को जो आर्थिक हानि होती है, उसके लिए उतरदायी होना चाहिए। भाजपा सांसद ने डिजिटल इंडिया की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री व संचार मंत्री को भी बधाई देते हुए कहा कि आज देश डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा है और वर्तमान युवा पीढ़ी इसका जीवंत उदाहरण है। डिजिटल इंडिया से अच्छे परिणाम आ रहे हैं। वीरवार को संसद में भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि आज विभिन्न प्रकार के एप्स के माध्यम पेटीएम, एटीएम, फोन पे, गूगल-पे, एनएफटी, आरटीजीएस आदि के अपडेशन के दौरान स्कैनिंग ऑफ कोड से डिजिटल ऑनलाइन व नेट बैकिंग से निजी या सार्वजनिक क्षेत्र में आम जनता धोखाधड़ी का शिकार हो रही है। इसलिए सरकार को तुरंत इस और ध्यान देना चाहिए और सख्त से सख्त कानून बनाया जाना चाहिए। सांसद द्वारा लोकसभा में उठाए गए इस मामले को लेकर स्पीकर ने सांसद की बात पर कहा कि मुद्दा गंभीर है और गृहमंत्री इस ध्यान दें। रोहतक पहुंचे सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज डिजिटल इंडिया को लेकर देश आगे बढ़ रहा है और इसके परिणाम भी अच्छे आए है। उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ हो रही आनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए उन्होंने संसद में बात रखी है और इसके लिए सख्त कानून की भी आवश्यकता है। इसके अलावा सांसद ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है। पहले पांच साल सरकार ने पूरी ईमानदारी से काम किया और आगे भी ईमानदारी के साथ ही सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपराध रोकने को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए। www..deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता