राजस्थान राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से मिले गोवा के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ।
www.deshkadarpannews.com राजस्थान , जयपुर राज्यपाल से गोवा के राज्यपाल मिले जयपुर, 28 दिसम्बर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से शनिवार को सायं यहां राजभवन में गोवा के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ने मुलाकात की। श्री मिश्र से श्री मलिक की यह शिष्टाचार भेंट थी। फोटो - 1 राज्यपाल से संसदीय राजभाषा समिति के सदस्य मिले जयपुर, 28 दिसम्बर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से शनिवार को सायं यहां राजभवन में संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति के सदस्यों ने मुलाकात की। श्री मिश्र से यह शिष्टाचार भेंट थी। इस संसदीय समिति में प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, श्री प्रदीप टम्टा, श्रीमती रंजनबेन धनंजय भट्ट और श्री बालूभाऊ धानरोकर उर्फ सुरेश नारायण शामिल थे। फोटो - 2 डाॅ. लोकेश चन्द्र शर्मा सहायक निदेशक (जनसम्पर्क), राज्यपाल www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment