CAB पर संजय रातउत के टवीट पर नवाब मलिक का फिल्मी अंदाज मे जबाब।


www.deshkadarpannews.com.
CAB पर संजय राउत के ट्वीट पर नवाब मलिक का फिल्मी अंदाज में जवाब ।DeshKaDarpannews. नई दिल्ली, 10 December, 2019 नागरिकता संशोधन बिल को लेकर शिवसेना के सांसद संजय राउत के ट्वीट और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान के बाद एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट किया है. CAB पर राउत के ट्वीट पर नवाब मलिक का फिल्मी अंदाज में जवाब शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी नेता नवाब मलिक नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना का यूटर्नसंजय राउत बोले- राजनीति में अंतिम कुछ नहींलोकसभा से पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल नागरिकता संशोधन बिल को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच खींचतान जारी है. लोकसभा में शिवसेना ने नागरिकता संशोधन बिल पर मोदी सरकार का समर्थन किया और बिल पास हो गया है. अब बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पेश होगा. हालांकि राज्यसभा में मोदी सरकार को शिवसेना का समर्थन मिलने के आसार कम हैं. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब तक नागरिकता संशोधन बिल पर चीजें साफ नहीं हो जाती हैं, तब तक हम इसका सपोर्ट नहीं करेंगे. इससे पहले शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘राजनीति में अंतिम कुछ नहीं होता...चलता रहता है.’ संजय राउत के इस ट्वीट के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शिवसेना नागरिकता संशोधन बिल पर मोदी सरकार का साथ छोड़ सकती है. इसके बाद इस मामले पर उद्धव ठाकरे का बयान आ गया. उन्होंने कहा कि जो कोई असहमत होता है, वह देहद्रोही होता है, यह बीजेपी का भ्रम है. हमने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सुझाव दिया है. हम चाहते हैं कि इसे राज्यसभा में गंभीरता से लिया जाए. ये शरणार्थी किस राज्य में रहेंगे? जैसी चीजें साफ होनी चाहिए. वरना हम समर्थन नहीं करेंगे. संजय राउत के ट्वीट और उद्धव ठाकरे के बयान के बाद एनसीपी प्रवक्ता नेता नवाब मलिक ने ट्वीट किया है. उन्होंने संजय राउत को टैग कर लिखा- ‘धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है, हद से गुजर जाने है.’ माना जा रहा है कि एनसीपी नेता नवाब मलिक का यह ट्वीट शिवसेना का नागरिकता संशोधन बिल के मसले पर यूटर्न लेने को लेकर आया है. नवाब मलिक ने इस ट्वीट के जरिए साफ संकेत किया कि शिवसेना और एनसीपी के बीच करीबी धीरे-धीरे बढ़ रही है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद शिवसेना ने एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के साथ मिलकर सूबे में सरकार बनाई है. हालांकि शिवसेना ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने का ऐलान किया था और लोकसभा में उसने ऐसा किया भी. हालांकि अब शिवसेना शर्त लगाकर यूटर्न लेने का ऐलान कर चुकी है. वहीं, नागरिकता संशोधन बिल का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. सड़क पर भी संग्राम है. पूर्वोत्तर के कई राज्यों में लोग सड़कों पर उतरे हैं. इसके बावजूद सरकार को भरोसा है कि बिल राज्यसभा में पास हो जाएगा. नागरिकता बिल पर बवाल के बीच संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी ऐलान कर दिया है कि पूरे देश में NRC लागू किया जाएगा ।  .www.deshkadarpannews.com                       

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता