जेल मे राम रहीम ने सब्जी कि खेती कर किये 15 किलो वजन कम । 25/8/19


देश का दपॅण न्यूज; 
जेल में राम रहीम ने की सब्जी की खेती, कम हुआ 15 किलो वजन, कमाए 18 हजार रुपये गुरमीत राम रहीम  पिछले दो साल से हरियाणा  के सुनारिया जेल में बंद हैं।          डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) पिछले दो साल से हरियाणा (Haryana) के सुनारिया जेल में बंद हैं। कैदी नंबर 8647 राम रहीम ने यहां कड़ी मेहनत से 18 हजार रुपये की कमाई की है. राम रहीम ने जेल परिसर में ही सब्जियां उगाईं थीं जिनके बदले उन्हें ये पैसे मिले. हालांकि जी तोड़ मेहनत के चक्कर में राम रहीम का 15 किलो वजन भी कम हो गया है. बता दें कि जेल में राम रहीम 'बाबा' के नाम से पॉप्युलर हैं. दरअसल, रेप और हत्या के आरोप में बाबा राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई की एक अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है. उन्हें 25 अगस्‍त 2017 को पुलिस ने तब अरेस्ट किया था जब वो अपने 50वें जन्‍मदिन पर शानदार तरीके से जश्‍न मना रहे थे. सजा सुनाए जाने के बाद सुनारिया जेल को हाई सिक्‍यॉरिटी जोन में बदल दिया गया था. जेल की सुरक्षा में पैरा मिलिट्री को भी तैनात किया गया है. कड़ी निगरानी में हैं गुरमीत राम रहीम गुरमीत राम रहीम को आम कैदियों से दूर एक अलग जेल में रखा गया है, जहां 24 घंटे उसकी निगरानी की जाती है. राम रहीम के इस पूरे घटनाक्रम से जुडे़ एक अधिकारी ने कहा कि उनके सामने पहली चुनौती मीडिया को दूर रखना था जो लगातार राम रहीम के जेल में बिताए समय के बारे में अपडेट लेता रहता था. जेल के अंदर सब्जियां उगाने में व्‍यस्‍त डेरा चीफ जेल अधिकारियों के मुताबिक डेरा चीफ को शुरुआत में काफी दिक्कत होती थी. बाबा अकेलेपन की समस्या से जूझ रहे थे, इसी वजह से वह अक्‍सर बीमार रहने की शिकायत करते थे. लेकिन धीरे-धीरे चीजें सामान्‍य हो गईं. जेल के अंदर गुरमीत का वजन 15 किलो कम हो गया है।                                                                     

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता