बिहार मे गिरफ्तार आतंकी की निसान दे ही पर विस्फोटक, आपत्तिजनक सामग्री बरामद ।318/19
देश का दपॅण न्यूज बिहार: गिरफ्तार आंतकी की निशानदेही पर विस्फोटक, आपत्तिजनक सामग्री बरामद बिहार Bhasha बिहार के गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पश्चिम बंगाल के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बिहार आतंकवादी निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को एक घर से बम बनाने के सामान सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। बिहार के गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पश्चिम बंगाल के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बिहार आतंकवादी निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को एक घर से बम बनाने के सामान सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं. पुलिस सोमवार को बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े आतंकी मोहम्मद एजाज अहमद की निशानदेही पर छापेमारी करने यहां पहुंची थी। वजीरगंज के पुलिस उपाधीक्षक घुरन मंडल ने शुक्रवार को बताया, "पश्चिम बंगाल की पुलिस एजाज अहमद की निशानदेही पर और दो लोगों को गिरफ्तार करने यहां पहुंची थी , परंतु वे दोनों फरार हो गए. उनके घर से बम बनाने के सामान सहित और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं. बिहार में शराबबंदी के बाद अब पान मसाला पर भी लगा प्रतिबंध सूत्रों के मुताबिक, बरामद सामानों में टाइमर घड़ी, अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन तार, बारूद व कई अन्य उपकरण हैं। उल्लेखनीय है कि गया जिले के मानुपर थाना क्षेत्र से 26 अगस्त को जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े आतंकी मोहम्मद एजाज अहमद को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आतंकी एजाज अहमद को लेकर कोलकाता पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल चली गई थी। बिहार के बाल सुधार गृह में रहने वाली नाबालिग लड़की से पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में रेप पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एजाज अहमद पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जो जमात-उल-मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य है और अपना नाम बदल कर वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गया के पठान टोली में रहता था। इसकी सूचना कोलकाता पुलिस को लग गई थी। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment