हरियाणा सोहना मे शहर मे बढ़ रही अतिक्रमण को लेकर SDM ने कि मिटिंग।28/8/19
www.deshkadarpannews.com: हरियाणा सोहना सवादता अशोक गर्ग शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर हुई मीटिंग सोहना शहर में चारों तरफ अतिक्रमण को लेकर एस. डी. एम कार्यालय में टाउन बेंडिंग कमेटी की बैठक हुई जिस की अध्यक्षता एस.डी. एम. चिनार चहल द्वारा की गई बैठक में नगर परिषद सोहना के ई.ओ अतर सिंह, एम.ई राजपाल ,बी.आई चमन तेवतिया, व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग , प्रधान मनोज बजरंगी ,डॉ कुलभूषण ,आदि मेंबर मौजूद थे शहर में अस्पताल मार्ग महाराजा अग्रसेन मार्ग बिजली बोर्ड मार्ग बस स्टैंड मार्ग व अधिक स्थानों पर अवेध रुप से खडी रेडियो को स्थान देने के लिए राजीव गांधी पार्क अस्पताल मार्ग पर फुटपाथ पर 48 रेडियो को लगाने की अनुमति प्रदान की गई है जो कि नगर परिषद द्वारा वेरीफाई कर ली गई है उनको विभाग द्वारा कार्ड पहचान पत्र दिया जाएगा इसके अलावा शहर में नो पार्किंग जॉन लागू कर दिया गया है जिसकी सूचना सभी जगह पर नोटिस बोर्ड पार्किंग जान का लगा दिया जाएगा ताकि वाहन शहर में एक स्थान पर ना खड़ा कर सके यदि कोई भी गाड़ी शहर के मुख्य बाजार में खड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चालान किया जाएगा शहर को नो पार्किंग जॉन करने के लिए तीन स्थान नियुक्त की गए नागरिक अस्पताल सोहना राजीव गांधी पार्क बस स्टैंड सोहना इसके अलावा शहर में भारी वाहनों को प्रात 9: बजे से पहले व शाम 5:00 बजे के बाद शहर में भारी वाहनों का प्रवेश कर सकेंगे यह नियम तुरंत प्रभाव से नगर परिषद विभाग अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए शहर में अतिक्रमण को लेकर जाम की समस्या प्रतिदिन गंभीर बनती जा रही थी जिसको लेकर sdm मैडम ने लोगों की जाम की समस्या को समाधान करने के लिए अच्छी पहल की शुरुआत कर दी है।
Comments
Post a Comment