बिहार मे नाबालीक से रेप पंचो ने 5 लाख रुपये और पांच चप्पल मारने कि सजा सुना कर इंसाफ का बलात्कार किया ।25/8/19
देश का दपॅण न्यूज; बिहार / नाबालिग से रेप, पंचों ने आरोपी को 11 चप्पल मारने और 5 लाख जुर्माने की सजा देकर मामला निपटाया मामले को रफा-दफा करने के लिए पंचायत में जमा लोग। मामले को रफा-दफा करने के लिए पंचायत में जमा लोग। सुपौल में इंसाफ का बलात्कार, आरोपी ने पंचायत की सजा नहीं कबूली न्याय के लिए पुलिस ने पीड़िता को भेजा थापंचायत, बाद में दर्ज की रिपोर्ट । सुपौल.राघोपुर में रसूखदार गणेश स्वर्णकार ने 11 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद पीड़िता जब थाने पहुंची तो पुलिस ने इसे गंभीरता से लेने के बजाय गांव के कुछ लोगों को बुलाकर मामले को पंचायत में निपटा लेने का फरमान सुना दिया। इसके बाद गांव के स्कूल परिसर में पंचायती हुई। तीन घंटे तक पंचों ने आरोपी का इंतजार किया पर वह नहीं पहुंचा। इसके बाद पंचों ने दरिंदगी की इस घटना के लिए आरोपी पर पांच लाख रुपए आर्थिक दंड लगाया। साथ ही पीड़िता द्वारा आरोपी को 11 चप्पल मारने की सजा सुना कर मामले को रफा-दफा कर दिया। लेकिन आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए दामाद को पंचायत में भेज कर पंचों का फैसला मामले से इनकार कर दिया। इसके बाद मामला तूल पकड़ता देख शनिवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। आरोपी की अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है। राघोपुर थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़े पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म के दौरान मुंह पर पकड़ ढीली होने के बाद वह जोर से चिल्लाई। इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। इसके बाद लड़की घर पहुंची और मां को घटना की जानकारी दी। आक्रोशित ग्रामीण आरोपी के घर पहुंचे। आरोपी ने ग्रामीणों के सामने स्वीकार किया कि गलती हुई है। जो सजा मिलेगी, मंजूर है। इसके बाद पीड़िता की मां बेटी को लेकर राघोपुर थाना पहुंची। लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन, पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद पंचायत हुई और आरोपी ने पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिया। बहाने से बुलाया और किया रेप पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे वह गांव में ही एक रिश्तेदार के घर सब्जी पहुंचाने गई थी। लौटने के दौरान गांव के ही 55 वर्षीय गणेश स्वर्णकार ने उसे रोक लिया और कहा कि मेरे बारी में जलावन है, लेते जाओ। आरोपी उसे घर के पीछे ले गया और एक अर्धनिर्मित मकान में ले जाकर मुंह को कपड़ा से दबा कर दुष्कर्म किया। आरोपी रसूखदार है। उसके तीन बेटे हैं। दो अधिकारी हैं जबकि एक गांव में व्यवसाय करता है। लोगों का कहना है कि गणेश पहले भी गरीब तबके की लड़कियों को बहला फुसलाकर ऐसी घटना को अंजाम देता रहा है।
Comments
Post a Comment