तिहाड़ जेल मे कैदी के पेट मे मोबाइल की घंटी बजी।25/8/19


देश का दपॅण न्यूज; 
   अचानक बजने लगी घंटी, कैदी के पेट से निकाला गया मोबाइल।  तिहाड़ जेल से एक अजीब खबर आई है। यहां एक कैदी के पेट में घंटी बजने लगी। जांच के बाद पता चला कि उसके पेट में मोबाइल है। मोबाइल तो निकाल लिया गया। तिहाड़ जेल के एक कैदी के पेट में बजने लगी घंटी तो हरकत में आ गए सुरक्षाकर्मी पेट से अंगुली के आकार का एक फोन निकाला गया लेकिन लीड अंदर ही रह गई ऐसा ही मामला मंडोली जेल में आया था पिछले दिनों, वहां कैदी ने चार मोबाइल निगल लिए थे। नई दिल्ली तिहाड़ में बंद एक विचाराधीन कैदी को कोर्ट में पेशी के बाद जब जेल लाया गया तो, कैदी की जांच के वक्त अचानक फोन की घंटी बजने लगी। सुरक्षाकर्मियों ने चारों ओर देखा, पर उन्हें पता नहीं चला कि घंटी कहां बज रही है। उन्होंने महसूस किया कि घंटी की आवाज कैदी के पास से ही आ रही है। कैदी की जेब आदि जांची गईं लेकिन कुछ नहीं मिला। सुरक्षाकर्मियों ने ध्यान से आवाज सुनी तो पता चला कि फोन की घंटी कैदी के पेट में जब रही थी। पूछताछ में पता चला कि उसने अंगुली के आकार का मोबाइल और चार्जर की लीड निगल रखी है।बाद में किसी तरह से फोन तो उसके पेट से बाहर निकलवा लिया गया, लेकिन लीड अभी भी उसके पेट के अंदर ही है। घटना तिहाड़ की जेल नंबर-4 की बताई जा रही है। हालांकि, मामले में एक अधिकारी ने कैदी के पेट के अंदर से मोबाइल फोन मिलने की बात की तो पुष्टि की है। लेकिन पेट के अंदर घंटी बजी थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। मामले में बताया गया है कि यह कैदी इससे पहले भी जेल में फोन ले जाने की कोशिश कर चुका था, तब इसे पकड़ लिया गया था। इसी तरह से इसने एक बार फिर से कोर्ट में पेशी के बाद फोन और लीड को जेल के अंदर लाने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी कामयाब नहीं हो पाया। ऐसा ही एक और मामला पिछले दिनों मंडोली जेल में भी आया था। बताया जाता है कि यहां एक कैदी ने छोटे आकार के 4 फोन निगल लिए थे। पता लगने पर 3 तो निकलवा लिए गए, लेकिन एक अभी भी उसके पेट के अंदर है। वैसे, तिहाड़ जेल के अडिशनल आईजी राजकुमार का कहना है कि मंडोली जेल वाले मामले में उस विचाराधीन कैदी ने एक ही फोन निगला था, जिसे निकलवा लिया गया है।                                                                    

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*