BSNL ने जारी किया 4G और आप को दे रहा है 96 रूपय मे हर दिन 10 Gb डेटा।27/8/19
www.deshkadarpannews.com; BSNL 96 रुपये में हर दिन दे रही है 10 जीबी 4जी डेटा। BSNL Prepaid Plan में यूज़र्स को हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 10 जीबी डेटा मिलेगा। प्लान 96 रुपये और 236 रुपये के हैं। 26 अगस्त 2019 19:35 IST BSNL 96 रुपये में हर दिन दे रही है 10 जीबी 4जी डेटाः रिपोर्ट ख़ास बातें BSNL ने 96 रुपये और 236 रुपये के प्रीपेड प्लान पेश किए हैं BSNL STV 96 प्रीपेड प्लान में कुल 280 जीबी डेटा मिलेगा BSNL STV 236 प्रीपेड प्लान में 840 जीबी डेटा खबर है कि BSNL ने दो नए प्रीपेड प्लान मार्केट में लॉन्च किए हैं। इन प्लान में यूज़र्स को हर दिन इस्तेमाल के लिए 10 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। नए प्रीपेड प्लान 96 रुपये और 236 रुपये के हैं। इनकी वैधता क्रमशः 28 दिनों और 84 दिनों की है। बीएसएनएल ने अपने इन दोनों प्लान को उन मार्केट में पेश किया है जहां कंपनी की 4जी सेवाएं उपलब्ध हैं। बीएसएनएल ने इन नए प्लान को और ग्राहकों को लुभाने के लिए पेश किया है। बीएसएनएल ने हाल ही में अपने 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 75 दिन कर दी थी। दोनों BSNL Prepaid Plan में यूज़र्स को हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 10 जीबी डेटा मिलेगा। प्लान 96 रुपये और 236 रुपये के हैं। 96 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं 235 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है। देखा जाए तो BSNL STV 96 प्रीपेड प्लान में कुल 280 जीबी डेटा मिलेगा और BSNL STV 236 प्रीपेड प्लान में 840 जीबी डेटा। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल ने अपने इन प्रीपेड प्लान को उन मार्केट में उपलब्ध कराया है जहां कंपनी की 4जी सेवाएं उपलब्ध हैं। बीएसएनएल ने महाराष्ट्र के चुनिंदा इलाकों में एक्टिव 4जी नेटवर्क होने की जानकारी दी है। इन दोनों प्रीपेड प्लान के साथ कोई कॉलिंग सुविधा नहीं मिलती। रिपोर्ट में बताया गया है कि नए स्पेशल टैरिफ वाउचर सीमित समय के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर हमें ये डेटा प्लान नहीं मिले। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने चुनिंदा सर्कल में 1,098 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पैक में बदलाव किया है। टेलीकॉम कंपनी ने अपने इस प्लान की वैधता 75 दिन कर दी है। पहले इस प्लान की वैधता 84 दिनों की थी। इस प्लान में यूज़र्स 75 दिनों तक 375 जीबी डेटा इस्तेमाल कर है।
Comments
Post a Comment