भारत और पाकिस्तान कि सैन्य सकती कितनी ?


www.deshkadarpannews.com;
       अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान।   28 August 2019 अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर पूरी दुनिया में भारत को बदनाम करने की साजिश में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तीन मौकों पर ये बयान दिया है कि जंग हो जाएगी तो दुनिया तबाह हो जाएगी क्योंकि पाकिस्तान परमाणु हथियार रखता है। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में शामिल दुनिया के 137 देशों में से भारत की सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है, वैसे सैनिकों की संख्या के हिसाब से भारतीय सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है। अगर पाकिस्तान की तुलना करें तो उसकी सेना दुनिया में पंद्रहवें नंबर पर है भारत के पास 13,62,500 सक्रिय सैनिक हैं जबकि पाकिस्तान के पास 6,37,000 सैनिक हैं। अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा। पाकिस्तान2/12 भारत के पास 2082 सैन्य विमान हैं जबकि पाकिस्तान के पास 1342 विमान हैं।  अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान3/12 भारत के पास 520 फाइटर और इंटरसेप्टर विमान हैं जबकि पाकिस्तान के पास 348 ही हैं अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान4/12 भारत के पास 694 अटैक एयरक्राफ्ट हैं जबकि दुश्मन देश पाकिस्तान के पास 438 हैं अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान5/12 भारत के पास 248 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं जबकि पाकिस्तान के पास 51 ही हैं. अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान6/12 भारत के पास 692 हेलीकॉप्टर्स हैं वहीं कंगाल पाकिस्तान के पास 322 हेलीकॉप्टर हैं। अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान7/12 भारत के पास 346 सर्विस देने लायक हवाई अड्डे हैं, जबकि पाकिस्तान के पास इनकी संख्या महज 151 हैं अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान8/12 भारत के पास 4426 टैंक हैं जबकि पाकिस्तान के पास 2182 टैंक हैं. अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान9/12 नौसेना के सैन्य साजो-सामान की संख्या के मामले में भी भारत आगे है, भारत के पास 295 हैं और पाकिस्तान के पास 197 हैं. अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान10/12 भारत के पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर है जबकि पाकिस्तान के पास कोई एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है. अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान11/12 भारत के पास 16 पनडुब्बियां हैं जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 5 पनडुब्बियां हैं. अगर छिड़ा युद्ध तो जानिए भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान12/12 वैसे युद्ध में भारत के सामने टिकना आसान नहीं ये पाकिस्तान को भी पता है और आतंक ही उसका अकेला विकल्प है। भारत के नेवी चीफ करमबीर सिंह ने खुफिया जानकारी के आधार पर कहा है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने समुद्री दस्ता बनाया है. भारत की सेनाएं ऐसे हमलों से निपटने को तैयार हैं।  बॉर्डर पर पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर भी रखी जा रही है।हाल ही में लद्दाख सीमा के पास चीन और पाकिस्तान ने ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज भी की है।                                  

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता