काश्मीर मे मौलिक अधिकार के हनन के कारण का हवाला देते हुए बाढ़ में हुए video viral को लेकर चाचाॅ मे आए कन्नन गोपीनाथन ने I AS पद से इस्तीफा दिया।27/8/19


देश का दपॅण न्यूज; 
  कन्नन गोपीनाथन ने कश्मीर मामले पर दिया IAS से इस्तीफाकन्नन गोपीनाथन ने कश्मीर मामले पर दिया IAS से इस्तीफा (भारत)  कश्मीर में ‘मौलिक अधिकारों के हनन’ के विरोध में IAS का इस्तीफा ।   केरल कैडर के IAS और पिछले दिनों बाढ़ राहत कार्यक्रमों को लेकर चर्चा में रहे IAS कन्नन गोपीनाथन ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कश्मीर में चल रहे ब्लैकआउट और ‘मौलिक अधिकारों के हनन’ को इस्तीफे की वजह बताया है. कन्नन ने केरल राज्य में कई अहम पदों पर काम किया है. वो ऊर्जा और अपरंपरागत ऊर्जा स्त्रोत विभाग के सचिव रहे हैं. कन्नन ने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के पद पर भी काम किया है।   कश्मीर ‘ब्लैकआउट’ के खिलाफ IAS का इस्तीफा,ट्विटर पर मचा घमासान मलयाली वेबसाइट ieMalayalam.com. को दिए इंटरव्यू में गोपीनाथन ने विस्तार से अपने इस्तीफे के कारणों के बारे में बताया। गोपीनाथान ने आगे कहा, ‘सवाल ये नहीं है कि मैं क्यों अपनी नौकरी से इस्तीफा दे रहा हूं, दरअसल पूछा ये जाना चाहिए कि मैं कैसे इस वक्त अपनी नौकरी में बना रहूं.’ पिछले दिनों चर्चा में थे कन्नन कन्नन पिछले दिनों डीएनएच प्रशासन के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के तौर पर बाढ़ पीढ़ितों की मदद करने के लिए चर्चा में आए थे. उन्हें रिलीफ और रेस्क्यू ऑपरेशन में एक्टिव तरीके से मदद करते देखा गया था। उन्होंने प्रशासन की तरफ से केरल सीएम डिजास्टर रिलीफ फंड को एक करोड़ रुपये का चेक भी दिया था। वे रिलीफ कैंप में आम आदमी की तरह सामान पहुंचाते नजर आए थे।एक साथी अफसर ने उनकी पहचान मीडिया से शेयर की थी । इसके बाद उनका नाम खबरों में आया था। कन्नन के इस्तीफे के बाद मीडिया और सोशल मीडिया में लोगों के बीच कश्मीर मुद्दे पर वाद-विवाद भी हो रहा है। कन्नन ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी टेक किया था। उन्होंने 2012 सिविल सर्विस एक्जामिनेशन में 59 वीं रैंक हासिल की है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*