बिहार के सिवान थाना क्षेत्र के ग्यासपुर सिसवन -ताजपुर मुख्य मार्ग पर बोलेरो से एक बच्चे कि मौत। 27/8/19


देश का दपॅण न्यूज; 
 बोलेरो की टक्कर से बच्चे की मौत, सड़क जाम सिवान। थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया के पास सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर बोलेरो की धक्के से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन निवासी लालमोहर राम का चार वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है। ग्रामीणों ने बच्चे के शव को उच्च माध्यमिक विद्यालय मठिया के पास सड़क पर जाम कर दिया तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही सिसवन थाने की पुलिस एवं सीओ इंद्रवंश राय पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। करीब तीन घंटा सड़क जाम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सीओ ने कहा कि सरकार के आपदा की ओर से दी जाने वाली राशि परिजनों को दी जाएगी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि नरहन निवासी लालमोहर राम का चार वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार अपने नाना के घर आया हुआ था। वह दोपहर दरवाजे के पास खेल रहा था, तभी ताजपुर की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया और ताजपुर की ओर फरार हो गया। बोलेरो की धक्का से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। धक्का लगने के बाद लोगों ने बच्चे को सिसवन रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता