देश में मंदी का दौर Airlines ने कम किया किराया ।27/8/19


Desh ka Darpan news;  देश में मंदी का दौर जारी एयरलाइंस ने 3000 हजार रुपए तक घटाया जयपुर से मुंबई का किराया Airlines reduced fares from Jaipur to Mumbai by 3000 thousand rupees ऑफ सीजन के कारण प्रदेश की ज्यादातर उड़ानें सस्ती जहां के लिए केवल एक फ्लाइट, वहां किराया जस का तस । जयपुर.ऑफ सीजन के चलते एयरलाइंस ने किराए में भारी कटौती की है। सबसे अधिक कटौती जयपुर व मुंबई के बीच की गई है। जयपुर-मुंबई 5500-6000 रु. के बीच था। उसे अब घटाकर 2700 तक कर दिया है। इस रूट पर गो एयर का किराया 2711-2978, एयर इंडिया का 2903, इंडिगो का 2978-4819 व स्पाइसजेट का 2982-3770 रु. होगा। एविएशन विशेषज्ञों का मानना है कि मंदी व पर्यटन सीजन हल्का होने के कारण किराए में कमी करीब एक महीने तक रहेगी। जन्माष्टमी के ठीक बाद से लीन सीजन शुरू हो चुका है।हालांकि ऐसे शहर जहां के लिए केवल एक फ्लाइट है या यात्री अधिक हैं, वहां किराया जस का तस है। 4500 रुपए में जयपुरसे बेंगलुरु जयपुर से बेंगलुरु का सामान्य किराया 6000 रु. से अधिक है, लेकिन अभी इसे 4500 रु. किया गया है। धर्मशाला का भी 4100 रु. से घटाकर 3850 किया गया है। इसी तरह जयपुर से हैदाराबाद का किराया 4700 से 3121-3860 तक किया है। जयपुर से अहमदाबाद के लिए 3800 के बजाय 2430 रु., उदयपुर के लिए 3100 की जगह 2305 रु., अमृतसर के लिए 3450 की जगह 2988 रु., जैसलमेर के लिए 2900 की जगह 2364 रु. और देहरादून के लिए 5200 के बजाय 3262 रु. चुकाने होंगे। Airlines Share                              

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता