बिहार के सिवान जिले में jDU नेता के भाई के धर्म CBI कि रेड।29/8/19
देश का दपॅण न्यूज बिहार: सिवान में JDU नेता के भाई के घर पर CBI की रेड, नेता ने कही ये बात.. सिवान, सिवान जिले के मैरवा प्रखंड स्थित जदयू नेता रमेश कुशवाहा के भाई वीरेंद्र कुशवाहा के घर आज सुबह से सीबीआइ की छापेमारी हुई। मामला आय से अधिक संपत्ति का था। सीबीआइ की टीम के साथ लोकल मैरवा पुलिस भी छापेमारी में मौजूद रही। एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी की गई और जांच प्रभावित होने को लेकर सभी अधिकारियों को मोबाइल स्विच ऑफ रखने का निर्देश दिया गया । सीबीआई इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि पटना में पिछले दिनों एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और उससे पूछताछ में कई बातें सामने आई थीं। उससे मिली जानकारी में कुछ और लोगों का नाम भी आया था। इसी के आधार पर वीरेंद्र कुशवाहा से पूछताछ की गई है। इसके साथ ही उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी, आदर्श कंस्ट्रक्शन कंपनी के कुछ कागजात भी जब्त किए गए हैं। वहीं, छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर जदयू नेता रमेश कुशवाहा ने बताया कि मैं स्वयं पटना में हूं, क्या मामला है, क्यों छापेमारी हुई है, इन सबके बारे में छापेमारी करने वाली टीम ही जानकारी देगी, मुझे भी घर से कॉल आया था और बताया गया था। बता दें कि जदयू नेता के भाई का जिले के करछुई-तितरा में रोड में कंस्ट्रक्शन की कंपनी है। इसी के कागजात व काम से जुड़े मामलों को लेकर छापेमारी चल रही है। छापेमारी के दौरान सभी अधिकारियों ने अपने मोबाइल बंद कर रखा था। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment