राजस्थान मे सजा काट रहे गैंगस्टार ने एयर होस्टेस से सादी रचाइ ।29/8/19
www.deshkadarpannews.com : Gangster Marriage: राजस्थान में सजा काट रहे गैंगस्टर ने एयर होस्टेस से रचाई शादी जयपुर, । राजस्थान में जोधपुर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह ने एयर होस्टेस से जोधपुर के पाबूपुरा आर्य समाज मंदिर में शादी की। गैंगस्टर की शादी के लिए पुलिस को मंदिर के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम करने पड़े। विक्रमजीत कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य है और हरियाणा में फिरौती और फायरिंग के कई मामलों का अभियुक्त है। अभी वह जोधपुर सेंट्रल जेल में है। उसने हरियाणा निवासी गुरजीत कौर से शादी की है। कोर्ट से विशेष अनुमति मिलने के बाद रविवार को यह शादी हुई। शादी की रस्में पूरी करने के बाद नवदंपत्ति को विवाह का प्रमाण-पत्र दिया गया। इसके बाद विक्रमजीत जेल चला गया। उसकी पत्नी परिजन के साथ लौट गई।
Comments
Post a Comment