बिहार सरकार का आदेश जींस, टी शटॅ नहीं पहन कर आए दफ्तर 30/8/19

www.deshkadarpannews:बिहार: नीतीश सरकार का आदेश- जींस-टी शर्ट नहीं, सौम्य-शालीन कपड़ों में आएं दफ्तर।                       सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में कहा गया है कि पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ कैजुअल ड्रेस पहनकर दफ्तर नहीं आएंगे। बिहार में सचिवालय कर्मियों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश जींस-टीशर्ट की जगह फॉर्मल और सौम्य कपड़े पहनकर दफ्तर आने का आदेश आदेश में लिखा है कि कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ कैजुअल ड्रेस में न आएं मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर के अनुरूप परिधान में ही दफ्तर में आएं ।बिहार सरकार ने सचिवालय में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक फरमान जारी किया है। इस फरमान के तहत सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अब कार्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। उन्हें फॉर्मल ड्रेस में ही सचिवालय आने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं उनके तड़क-भड़क रंगों वाले कपड़ों के पहनने पर भी रोक लगाई गई है।राज्य सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ कैजुअल ड्रेस पहनकर दफ्तर नहीं आएंगे।   कैजुअल ड्रेस को बताया गरिमा के प्रतिकूल सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी इस आदेश में लिखा है, 'पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध अनौपचारिक परिधान में कार्यालय आ रहे हैं, जो कार्यालय की गरिमा के प्रतिकूल है।' सौम्य रंग और गरिमायुक्त कपड़े पहनने का आदेश अधिकारी ने आगे लिखा है, 'सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि कार्यालय में औपचारिक परिधान, सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य रूप से समाज में पहनने योग्य कपड़े पहनकर ही कार्यालय आएं। मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर के अनुरूप परिधान में ही कार्यालय आना सुनिश्चित करें। आपसे उम्मीद की जाती है कि आप अब औपचारिक कपड़े जैसे- जींस, टी-शर्ट पहनकर दफ्तर नहीं  आएँगे ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता