प्रधानमंत्री मोदी ने लाॅच कि फिट इंडिया मूवमेंट 29/8/19
www.deshkadarpannews.com: पीएम मोदी ने लॉन्च किया 'फिट इंडिया मूवमेंट', तो ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कह डाली यह बात बॉलीवुड। पीएम मोदी (PM Modi) के 'फिट इंडिया मूवमेंट' पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्वीट किया, जो जमकर वायरल हो रहा है। नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से 'फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement)' की शुरुआत की है। इस अभियान को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने देशवासियों को स्वस्थ रहने की सलाह दी और कहा, "हमारी बॉडी फिट रहेगी तो हमारा माइंड भी हिट होगा." इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, "स्वास्थ्य फिट रखने के लिए जीरो इनवेस्टमेंट लगता है, लेकिन लाभ अनंत होते हैं." ससस षषषस प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के इस कदम पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्वीट किया, जो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है।इस अभियान की सराहना करते हुए ट्वीट किया. इसमें ऋषि कपूर ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरन रिजिजू को फिट इंडिया अभियान 2019 लॉन्च करने पर ढेर सारी बधाइयां. मुझे यकीन है कि यह सभी भारतीयों को एक फिट और स्वस्थ जीवन शैली को अनुकूलित करने के लिए आसान और मजेदार तरीके खोजने में प्रेरित करेगा." बता दें कि पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरुआत हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर की। उनके जन्मदिन को नेशनल स्पोर्ट्स डे के रूप में भी मनाया जाता है, ।
Comments
Post a Comment