मेरी मिस इंडिया यात्रा पिंक सिटी से शुरू हुई।सुमन राव:29/8/19:


www.deshkadarpannews.com
शहर सुमन राव, 'मेरी मिस इंडिया यात्रा पिंक सिटी से शुरू हुई'  देश का दपॅण न्यूज:       सुमन राव, fbb कलर्स फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019, का कहना है कि वह शिक्षा के माध्यम से हर लड़की को सशक्त बनाने के कारण के बारे में दृढ़ता से महसूस करती है। जयपुर की अपनी हालिया यात्रा पर, सुमन, जो उदयपुर के पास औदाना गाँव की रहने वाली है, ने उससे लैंगिक पूर्वाग्रह, उसकी प्रेरणा और अब भी उसकी जड़ों से जुड़े रहने की लड़ाई के बारे में बात की। “मेरी माँ कक्षा V के बाद पढ़ाई नहीं कर सकी और मुझे अभी भी इस बात का अफसोस है कि उसने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं की। इसके बावजूद, वह जानती थी कि शिक्षा का प्रभाव बालिकाओं के जीवन में पड़ सकता है। वह जानती थी कि महिलाओं को सशक्त बनाने का क्या मतलब है - मेरी माँ ने आज जो कुछ भी हासिल किया है, वह है। यही कारण है कि लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण जैसे मुद्दे मेरे बहुत करीब हैं और मेरे जीवन का केंद्र बिंदु रहेंगे। ” सुमन राव, सिटी पैलेस में fbb कलर्स फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 ।    

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*