पाकिस्तान की शुक्रवार को 30 मिनट खड़े होने की अपील पर पत्रकारों ने इमरान को लताड़ा।30/8/19
देश का दपॅण न्यूज: प्रदर्शन की अपील पर PAK पत्रकारों ने ही इमरान को लताड़ा, कहा- पहले अपना घर संभालो ।www.deshkadarpannews.com: नई दिल्ली, 30 August, 2019 पाकिस्तान इसको लेकर दुनियाभर के सामने गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई उसे सुन नहीं रहा है. अब इमरान खान ने अपने मुल्क के लोगों से अपील की है कि वह हर शुक्रवार दोपहर 12 से 12.30 तक जहां भी हो वहां खड़े हो जाएं। प्रदर्शन की अपील पर PAK पत्रकारों ने इमरान को लताड़ा, कहा- अपना घर संभालो । इमरान खान की अपील को PAK पत्रकारों ने लताड़ाPAK पीएम ने की है लोगों से प्रदर्शन करने की अपीलशुक्रवार दोपहर कश्मीर के हक में लोगों से खड़े होने की अपील जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इस तरह का माहौल बनाना चाह रहा है कि भारत जम्मू-कश्मीर के लोगों पर जुल्म कर रहा है। पाकिस्तान इसको लेकर दुनियाभर के सामने गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई उसे सुन नहीं रहा है. अब इमरान खान ने अपने मुल्क के लोगों से अपील की है कि वह हर शुक्रवार दोपहर 12 से 12.30 तक जहां भी हो वहां खड़े हो जाएं. इमरान की इस अपील की आलोचना हो रही है, पाकिस्तानी पत्रकार ही इमरान को आईना दिखाने में जुटे हैं। कई पत्रकारों ने लिखा है कि इमरान खान को पहले देखना चाहिए कि वह अपने देश में क्या कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार कई पाकिस्तानी पत्रकार इस अपील का मज़ाक उड़ा रहे हैं, या फिर आलोचना कर रहे हैं। अक्सर ट्विटर पर इन मुद्दों पर लिखने वालीं नायला इनायत ने भी तंज कसते लिखा, ‘ब्रेकिंग!! भारत से आ रहे हवा और पानी को पाकिस्तान 12 से 12.30 के बीच रोकेगा.’ इतना ही नहीं, लगातार पाकिस्तानी नेताओं के द्वारा ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ के नारे को दोहराने पर भी उन्होंने तंज कसा और लिखा कि पाकिस्तान हमेशा ऐसा नहीं था, हमने अच्छे दिन भी देखे हैं. 1962 में भी हम तब कश्मीर जीतने की ही कोशिश कर रहे थे।उनके अलावा आइमा ख़ोसा ने लिखा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को लगता है कि वह इस तरह की अपील करके लोगों को साथ जोड़ रहे हैं और अपनी ही सत्ता में चल रहे फासीवादी उत्पीड़न को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।पाकिस्तानी मूल के पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा पर तंज कसते हुए लिखा कि जनरल बाजवा को LoC पर जेहाद करने के लिए भेज देना चाहिए।अगर वह जीतते हैं तो कश्मीर फ्री हो जाएगा और हारते हैं तो पाकिस्तान फ्री हो जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तानी पत्रकारों ने इमरान खान के कई फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं. फिर चाहे एयरस्पेस को बंद रखना हो, राजनयिक संबंधों को बंद करना हो। इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करते हुए अपील की थी कि हमें ऐसा दिखाना होगा कि हम कश्मीर के लोगों के साथ हैं, तभी दुनिया हमारी बात सुनेगी। प्रदर्शन की अपील पर PAK पत्रकारों ने इमरान को लताड़ा, कहा- अपना घर संभालो 30 August, 2019 अमेरिका बोला- कश्मीर के हालात पर हमारी नजर, भारत-PAK बरतें संयम 30 August, 2019 PM मोदी और ट्रंप की नजदीकी से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, बताया धोखेबाज 30 August, 2019 पाक का दावा, कुलभूषण को दूतावास मदद के लिए भारत से संपर्क में इस्लामाबाद 30 August, 2019 अन्य ख़बरें हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता जोशुआ वोंग समेत तीन गिरफ्तार 30 August, 2019 अमेरिका बोला- कश्मीर के हालात पर हमारी नजर, भारत-PAK बरतें संयम 29 August, 2019 PM मोदी और ट्रंप की नजदीकी से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, बताया धोखेबाज ।
Comments
Post a Comment