नागरिकता कानुन बदलना चाहती है मोदी सरकार ।17/11/19
देशकादपॅण.न्यूज: Citizenship endment Bill 2019 Know All Winter Session Of Parliament BJP Amit Shah Congress Protest क्या है नागरिकता कानून जिसे बदलना चाहती है मोदी सरकार, यह होगा लोगों पर असर । देश का दपॅण नई दिल्ली Updated Sun, 17 Nov 2019 . पीएम मोदी के साथ बातचीत करते अमित शाह , पीएम मोदी के साथ बातचीत करते अमित शाह । संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान मोदी सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक को चर्चा के लिए पेश करेगी। माना जा रहा है कि इसे लेकर यह सत्र हंगामेदार होगा, क्योंकि कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर पहले ही विरोध जताया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई सभाओं के दौरान भी नागरिकता कानून में संशोधन की बात कर चुके हैं। इस कानून के विरोध में सबसे मुखर आवाज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की है। वे पहले से ही पश्चिम बंगाल में एनआरसी को लागू करने से इनकार करती रही हैं। नागरिकता कानून, इस विधेयक के पास होने से वर्तमान कानून में बदलाव आएगा। जानिए, इसका फायदा किसे मिलेगा और देश में रह रहे करोड़ों लोगों पर इसका क्या असर होगा। जानिए क्या है नागरिकता संशोधन बिल जिस पर शीतकालीन सत्र में हो सकता है हंगामा संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक , संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी भी पहुंचे, नागरिकता संशोधन बिल पर मचेगा संग्राम । नागरिकता कानून में बदलाव, अगर यह विधेयक पास हो जाता है, तो अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के सभी गैरकानूनी प्रवासी हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई भारतीय नागरिकता के योग्य हो जाएंगे। इसके अलावा इन तीन देशों के सभी छह धर्मों के लोगों को भारतीय नागरिकता पाने के नियम में भी छूट दी जाएगी। ऐसे सभी प्रवासी जो छह साल से भारत में रह रहे होंगे, उन्हें यहां की नागरिकता मिल सकेगी। पहले यह समय सीमा 11 साल थी। www.deshkadarpannews.com. www.deshkadarpan.news.

Comments
Post a Comment