हरियाणा के सोनीपत मे व्यापारी से 50लाख रगंदारी की माँग 23/11/19
www.deshkadarpannews.com. सनीपत से अनूप कुमार सैनी(देश का दपॅण ) सोनीपत में व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी ।- हरियाणा में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हैं। हरियाणा में अनिल विज के गृह मंत्री बनने के बाद लगा था कि अब अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। सोनीपत में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सोनीपत में ओल्ड रोहतक रोड पर प्यारे पेडे वाले के पास तिहाड़ जेल में बंद सोनू दरियापुर के नाम से फोन करने वाले ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है। वीओ 1 प्यारे पेड़े वाले सागर वालिया ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फोन करने वाले ने खुद को सोनू दरियापुर का बताया। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि रंगदारी न देने पर उसे दिल्ली में घुसते ही जान से मार दिया जाएगा। वीओ 2 सिटी थाना प्रभारी, सोनीपत सत्यवान ने कहा कि सोनीपत पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्यारे लाल पेडे वाले के पुत्र से किसी ने फिरौती मांगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित ने बताया कि उसके पास रात साढ़े 8 बजे से उसके पास बार बार फोन आ रहे हैं। फोन पर सोनू दरियापुर नामक एक बदमाश उससे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा है। फिरौती मांगने वाला धमकी दे रहा है कि या तो वह पैसे का इंतजाम कर ले वरना इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे। सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। वाइट - सागर वालिया, पीड़ित दुकानदार वाइट - सत्यवान, सिटी थाना प्रभारी, सोनीपत wwe.deshkadarpannews.com

Comments
Post a Comment