हिंदी फीचर फिल्म द बार आफॅ आईजा का पोस्टर हुआ लांच ।5/11/19
www.deshkadarpannews.com. (हिंदी फीचर फिल्म द बार ऑफ आईज का पोस्टर हुआ लांच) जीत ग्रुप ऑफ फिल्म्स मुम्बई एवं जीत एक्टिंग क्लासेज जयपुर के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म द बार ऑफ आईज का आज फर्स्ट पोस्टर लांच हुआ।। जीत ग्रुप ऑफ फिल्म्स के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म द बार ऑफ आईज का शूट जल्द ही जयपुर मुम्बई गोआ के साथ साथ यूरोप में भी होने जा रहा है। यह एक सामाजिक फ़िल्म है जिसमे लड़कियों पर आंखों से होने वाले अत्याचार के बारे में बताया है कि किस तरह लड़की आदमियों की गलत नजरो से देखने से कैसे पीड़ित होती है और एक आत्महत्या जैसा कदम उठा लेती है। इस फ़िल्म में महिलाओं की भावनाओ को मद्देनजर रखते हुए समाज को एक सीख दी जाएगी और एक संदेश भी दिया जाएगा कि लडका और लड़की समान है उनमें कोई भेदभाव नही है।इसलिए लड़कियों एवं महिलाओं को गलत नजरो से ना देखें। इस फ़िल्म का निर्देशन जीत राजस्थानी कर रहे है एवं मुख्य भूमिका में जीत राजस्थानी एवं सोफ़िया सपंतीदाकी यूरोप से हैं।इसके प्रोड्यूसर कल्पना शर्मा एवं को प्रोड्यूसर अमित शास्त्री एवं एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर पीयूष शर्मा हैं। इस फ़िल्म में बॉलीवुड की महान हस्तियां जैसे सलमान खान, अली खान, हन्नी सिंह, दिलजीत दोसांझ, कॉमेडियन सुरेंद्र अंगुराल जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे। इस फ़िल्म के डायरेक्टर जीत राजस्थानी 150 से ज्यादा बॉलीवुड मूवीज एवं 60 से ज्यादा टी वी सेरिअल्स कर चुके हैं। डायरेक्टर जीत राजस्थानी एक बहुप्रसिद्ध डायरेक्टर हैं जिन्हें इंडिया में 30 से ज्यादा बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड मिल चुके हैं। यह बड़े ही सौभाग्य की बात है की इस फ़िल्म को यूरोप में शूटिंग किया जाएगा।एवं 4 कन्ट्रीज इस प्रोजेक्ट को अवार्ड के बतौर पर पास कर चुकी हैं। यह कांसेप्ट सभी के दिल को छू लेगा एवं एक बहुत ही अच्छा संदेश देगा।और सामाजिक कुरीतियों को बदलेगा एवं गलत सोच को बदलकर एक अच्छी सोच पैदा करेगाwww.deshkadarpannews.com

Comments
Post a Comment