पुवॅ नगर पालिका अध्यक्ष समेट तिन ठगी केस मे गिरफ्तार 17/11/1
www.deshkadarpannews.com: राजस्थान / नेताओं के साथ फोटो दिखाकर लाखों की ठगी कर चुके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार आरोपी हरिप्रकाश तोतला आरोपी हरिप्रकाश तोतला जोबनेर, रेनवाल, फुलेरा, कालाडेरा समेत जयपुर जिले में भी सक्रिय था गैंग जेवीवीएनएल हैल्पर, एसलीडी भर्ती, महिला सूपरवाइजर, सेकंड ग्रेड टीचर, राजस्थान पुलिस, पशुधन सहायक के पदों पर भर्ती के नाम कर लाखों की ठगी कर चुके। deshkadarpan, जयपुर. शनिवार को एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांवों में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें किशनगढ़ रेनवाल नगरपालिका का पूर्व अध्यक्ष हरिप्रकाश तोतला भी शामिल है। हरिप्रकाश ही इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है। तीनों आरोपी सरकारी विभागों में नौकरी का झांसा देकर अब तक लाखों की ठगी कर चुके हैं,जो जोबनेर, रेनवाल, फुलेरा, कालाडेरा समेत जयपुर जिले में भी सक्रिय थे। एसओजी को कुछ समय पहले जानकारी मिली की किशनगढ़ रेनवाल निवासी हरिप्रकाश काफी समय से नेटवर्क बनाकर ग्रामीण युवाओं को सरकारी नौकरी के नाम पर ठग रहा है। जिसके साथ दो आरोपी रामनारयण जीतरवाल, आशीष कुमार भी शामिल हैं। जो जेवीवीएनएल हैल्पर, एसलीडी भर्ती, महिला सूपरवाइजर, सेकंड ग्रेड टीचर, राजस्थान पुलिस, पशुधन सहायक के पदों पर भर्ती के नाम कर लाखों की ठगी कर चुके हैं। नेताओं के साथ फोटो दिखाकर लेते थे झांसे में एसओजी के अनुसार इस गैंग का सरगना हरिप्रकाश तोतला और अन्य आरोपी सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाकर युवाओं को झांसा देता था। बेरोजगारों को कहा जाता था कि वे अपनी जानकारी का इस्तेमाल कर उनकी नौकरी लगवा देगा,जिसकी एवज में लाखों रुपए की मांग की जाती थी। ये लोग युवक के परीक्षा प्रवेश पत्र की कॉपी वॉट्सऐप पर मंगवा लेते थे। वहीं नौकरी नहीं मिलने पर पैसे लौटाने का वादा भी किया जाता। एसओजी ने परिवादी गोकुल राज की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया,जिसके बाद आज तीनों को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद तीनों से पूछताछ जारी है। वहीं गिरोह के नेटवर्क के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। wwe.deshkadarpannews.com. www.deshkadarpan.news

Comments
Post a Comment