भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया जयपुर मे ग्रामीण दिवाली मिलन समारोह मे कायॅकताॅयों से रूबरू हुए ।6/11/19
देशकादपॅण.न्यूज:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां जयपुर ग्रामीण दीपावली स्नेह मिलन मे कार्यकर्ताओ से हुए रूबरू।देश का दपॅण न्यूज: राष्ट्र प्रथम और लोक कल्याण की भारतीय जनता पार्टी की नीति के अनुरूप जनता के बीच रहें कार्यकर्ता -पूनियां* भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डॉ सतीश पूनियां आज बुधवार को सूर्यवंशी मैरिज गार्डन, सिरसी रोड पर आयोजित जयपुर ग्रामीण दीपावली स्नेह मिलन के कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओ को दीपोत्सव पर्व की शुभकामनांए देते हुए कहा हम एक दीपावली मना चुके हैं और दूसरी दीपावली मनाने की तैयारी में है, ऐसी आशा हमें करनी चाहिए। हम सब सौभाग्यशाली हैं जो इस दिन को देखने जा रहे हैं, यह हमारी विचारधारा का प्रभाव है । भाजपा की विचारधारा जनता की सेवा और समस्याओं को दूर करना है, हमारी विचारधारा कम्यूनिस्टों के पाखंड और कांग्रेस के बनावटीपन वाली नहीं है। हमारी राजनीति में सेवा का संस्कार है, इस संस्कार से हमने 55 वर्षों से जमी हुई एक गलत सोच और धारणा को उखाड़ फेंका । इसमें वास्तविक सहयोग जनता का ही है। सतीश पूनियां ने कहा कि लोग राहुल गांधी को ढूंढ रहे हैं, जाने कहां गए हैं , चुनाव से गायब हैं , लेकिन हमारे नेता ऐसे नहीं हैं । वे पार्टी एवं कार्यकर्ताओ के साथ सदैव खड़े रहते हैं। हमारे नेता नरेंद्र मोदी जैसे है, जो निरंतर देश के विकास हेतु कार्य कर रहे है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी ने पार्टी की विचारधारा को स्थापित करते हुए 26 दलों से गठबंधन कर सरकार बनाई और भारत का विकास किया। हाल ही में पार्टी के संकल्प पत्र मे धारा 370 की समाप्ति को पूरा किया गया हैं जिसके समर्थन में गहलोत सरकार के मंत्री भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रशंसा कर चुके हैं इससे अधिक और क्या सम्मान होगा भाजपा का। इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा की कुछ लोग पूछते हैं की केंद्र व अधिकांश राज्यो मे आपकी सरकार है अब भाजपा का लक्ष्य क्या है ? भाजपा का लक्ष्य उस गरीब व्यक्ति के घर के बाहर फैले अंधकार को समाप्त करना है जो अपनी उन्नति की राह देख रहा है। प्रत्येक गरीब के घर के बाहर रोशनी और विकास का दिया प्रज्जवलित करना है । हमारे प्रधानमंत्री ने 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति को सिर पर छत देने का लक्ष्य दिया है, वह हमें पूरा करना है । यह तभी संभव है, जब प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी विचारधारा को घर-घर पहुॅचाने का कार्य करें। सतीश पूनियां ने कहा कि मुझे राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष का पद कार्यकर्ताओं के प्रयास और मेहनत से प्राप्त हुआ है। किशोरावस्था में जब अपने गांव से पहली बार जयपुर आया तो राष्ट्रीय स्वयं सेवकसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे संगठन के साथ जुड़ने का मौका मिला, तब भाजपा की विचारधारा से जुड़ा और आप जैसे कार्यकर्ताओं के साथ और संघर्ष से एक गरीब किसान का पुत्र यहां तक पहुंचा। यह केवल भाजपा में ही संभव है। आजकल के नए कार्यकर्ता राजनीतिक सफलता के लिए थोड़े आतुर होते हैं, कभी पुराने कार्यकर्ताओं से पूछिए संघर्ष क्या होता है। राजनीतिक विरासत में पद मिलना सौभाग्य की बात है, ऐसा सौभाग्य सभी का नहीं होता। मेरा जुड़ाव राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों से रहा है इनमें मुझे जयपुर ग्रामीण के कार्यकर्ता अधिक जोशीले और समर्पित लगते हैं। यहां भी आमेर के भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता । अपना आमेर विधानसभा का पहला चुनाव हार कर भी जब मैं इस क्षेत्र से जुड़ा रहा, तब मेरा यहां के कार्यकर्ताओं से भली-भांति परिचय हुआ। कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ,जयपुर जिलाध्यक्ष एवं विधायक रामलाल शर्मा, विधायक निर्मल कुमावत, जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर और भाजपा नेता जमवारामगढ़ महेंद्र पाल मीणा आदि भी उपस्थित रहे। www.deshkadarpan.news. www.deshkadarpannews.com

Comments
Post a Comment