जयपुर शिवदासपुरा ने लोहा चोर को गिरफ्तार किया ।12/11/19


www.deshkadarpannews.com.         जन
 स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के गोडाउन से लोहे के पार्ट्स चुराने के आरोप में शिवदासपुरा पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की* चोरों ने महल योजना जलदाय विभाग के वर्किंग स्टेशन से चोरी की थी गिरफ्तार चोरों का नाम पता निम्नानुसार है 1. चेतन उर्फ राहुल पुत्र श्री राम बाबू जाति ब्राह्मण उम्र 22 साल निवासी छतपाड़ा बालाजी मंदिर के पास करौली , थाना सदर करौली जिला करौली हाल किराएदार अनूप का मकान नंबर 262/163 प्रताप नगर ,थाना प्रताप नगर जयपुर 2. बनवारी पुत्र श्री मनीराम जाति कीर उम्र 20 साल निवासी गांव मलारना चौड़ थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर हाल किराएदार मकान नंबर 263/331 प्रताप नगर ,थाना प्रताप नगर जयपुर 3. हेमंत यादव उर्फ राहुल उर्फ काल्या पुत्र श्री सूबेदार जाति यादव उम्र 21 साल निवासी मकान नंबर 265/ 407 प्रताप नगर ,थाना प्रताप नगर जयपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लोहे के एमएस पाइप व रेडी यूजर पाइप जप्त किया गया है इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है यह चोर इन लोहे के पाइप में को काटकर कबाड़ी को बेचने की फिराक में थे। इन चोरों को बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने श्री किशनपुरा रोड से गिरफ्तार किया गया है। *चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम* में श्री उदयवीर सिंह सहायक उपनिरीक्षक श्री हुकम सिंह ,श्री बन्ना लाल , श्री हरि सिंह व रामफल कांस्टेबल पुलिस थाना शिवदासपुरा शामिल थे । www.deshkadarpan.news.                www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*