राहुल गांधी के साथ जुड़ा था नाम अब बनेगी अंगद सैनी सैनी की दुलहनीया ।17/11/19
www.deshkadarpannews.com: राहुल गांधी के साथ जुड़ा था नाम, अब कांग्रेस MLA अदिति सिंह बनेंगी इनकी दुल्हनियां अदिति सिंह (Aditi Singh) तब सुर्खियों में आई थीं, जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ उनकी सगाई की अफवाह फैली थी. इसके बाद अदिति सिंह ने राहुल गांधी के साथ सगाई की खबरों का खंडन किया था और उनको अपना भाई बताया था। देश का दपॅण न्यूज ; उत्तर प्रदेश November 17, 2019, उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह। जल्द ही सात फेरे लेने वाली हैं. उनकी शादी पंजाब (Punjab) के कांग्रेस विधायक अंगद सैनी (Angad Saini) से तय हो गई है. अदिती दिल्ली में 21 नवंबर को अंगद सैनी की दुल्हनियां बनेंगी. रिसेप्शन भी दिल्ली में ही 23 नवंबर को रखा गया है. अदिति ने मीडिया से बातचीत में अपनी शादी की पुष्टि की है. अदिति ने यह भी कहा कि यह शादी उनके पिता ने तय की थी. परिवार के सूत्रों ने बताया कि समारोह के लिए आमंत्रितों को शादी के कार्ड बांटे जा रहे हैं. अंगद और अदिति वर्ष 2017 में विधायक बने और दोनों राजनीतिक परिवार से आते हैं. अगंद सिंह ने शादी की बात को स्वीकार किया है. अंगद सिंह ने साल 2017 में राजनीति में कदम रखा और शहीद भगत सिंह नगर से विधानसभा चुनाव जीते. विधायक अंगद सिंह स्वर्गीय दिलबाग सिंह के परिवार से आते हैं. दिलबाग सिंह नवांशहर सीट से छह बार विधायक बने थे. यूपी की सबसे युवा विधायक हैं अदिति अदिति सिंह उत्तर प्रदेश में सबसे युवा विधायकों में से एक हैं, उन्होंने वर्ष 2017 में 90,000 से अधिक वोटों के साथ रायबरेली सदर सीट जीती थीं. उनके पिता अखिलेश कुमार सिंह पांच बार रायबरेली सीट से चुनाव जीत चुके हैं. राहुल गांधी के साथ भी जुड़ चुका है नाम अदिति सिंह कांग्रेस के बाहुबली नेता रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं. हाल ही में वह तब सुर्खियों में आई थीं, जब राहुल गांधी के साथ उनकी सगाई की अफवाह फैली थी. इसके बाद अदिति सिंह ने राहुल गांधी के साथ सगाई की खबरों का खंडन किया था और उनको अपना भाई बताया था. अदिति सिंह ने कहा था कि राहुल उनके भाई जैसे हैं, वे उनको राखी बांधती हैं। . ये भी पढ़ें: अदिति सिंह जिनके साथ उड़ी राहुल गांधी की शादी की अफवाह ' रायबरेली में मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया गया. इससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक इलाके के कुछ दबंग कथित तौर पर अदिति पर हमला करने के इरादे से पीछा कर रहे थे. उधर मामले में उत्तर प्रदेश के डीजीपी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने रायबरेली एसपी से पूरे रिपोर्ट तलब कर ली है. इसके अलावा मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के डीजी मुख्यालय की तरफ से सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.' ' 29 साल की अदिति पांच बार इलाके से विधायक रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं. उन्होंने राजनीति में अपना कदम 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान रखा है. माना जाता है कि वो प्रियंका गांधी की करीबी हैं और पार्टी के नेतृत्व ने उन्हें विधानसभा सीट लड़ने के लिए टिकट दिया था. अदिति ने अमेरिका के ड्यूक विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट स्टडी में मास्टर्स की पढ़ाई की हैं.' अयोध्या: 6 साल की मासूम से गैंगरेप कर हत्या केस में 2 लोगों को फांसी की सजा News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायबरेली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें. First published: November 17, 2019, 7:30 AM IST सम्बंधित खबरें गंगा प्रदूषण पर कानून की तैयारी, कचरा फैलाने वाले को 5 साल की जेल, 50 करोड़ जुर्माना- रिपोर्ट देश 12 minutes ago गंगा प्रदूषण पर कानून की तैयारी, कचरा फैलाने वाले को 5 साल की जेल, 50 करोड़ जुर्माना- रिपोर्ट करियर 3 hours ago UPPSC: कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी, चेक करें डिटेल मोबाइल-टेक 3 hours ago बदल गया WhatsApp का डिजाइन, Photos में देखें ऐप का नया लुक ऑटो 3 hours ago Polo, Tiguan जैसी कारों पर Volkswagen दे रहा 2.60 लाख तक का डिस्काउंट, जाने क्या है प्रोसेस मनी 3 hours ago आपका भी है SBI में खाता तो जान लें ये बात, नहीं तो हो सकता है घाटा Copyright © 2018 NEWS18.com — All rights reserved. NETWORK 18 SITESVisit sMobile Site

Comments
Post a Comment