बिहार मे घुस लेते 45 पुलिस सस्पेंड 13/11/19
www.deshkadarpannews.com: बिहार / 1000 रु में बालू लदा ट्रक पार कराते थे, छह दारोगा समेत 45 पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट, सभी सस्पेंड 45 policemen suspended in Bihar, FIR 7 साल पहले गांधी सेतु पर 10 चक्का गाड़ियों के प्रवेश पर लगी थी रोक, 2 साल से बालू-गिट्टी लदे वाहनों के घुसने पर है पाबंदी पुलिसकर्मी प्रतिबंध के बाद भी गांधी सेतु से बालू-गिट्टी लदे भारी वाहनों को गुजरने देते थे, ट्रैक्टर से वसूलते थे 500 रुपए Desh ka Darpan News :Nov 12, 2019, पटना.ट्रैफिक पुलिस की बालू माफियाओं से मिलीभगत कर उगाही का बड़ा मामला सामने आया है। ये पुलिसकर्मी प्रतिबंध के बाद भी गांधी सेतु से बालू-गिट्टी लदे भारी वाहनों को गुजरने देते थे। हर ट्रक से 1000 व ट्रैक्टर से 500 रुपए वसूलते थे। शिकायत मिलने पर ट्रैफिक एसपी ने जांच की। इसे सही पाया और सोमवार को सेतु पर तैनात 45 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इनमें 6 एसआई, 7 एएसआई, 29 सिपाही, 1 हवलदार, 1 पीटीसी व 1 चालक शामिल हैं। इनके खिलाफ अगमकुआं थाने में एफआईआर की गई। एसएसपी ने कहा कि जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई होगी। मालूम हो, सेतु पर पिछले 7 साल से 10 चक्का वाले व दो साल से बालू लदे वाहनों के प्रवेश पर रोक है। यानी यह खेल लंबे समय से चल रहा है। वैसे ट्रैफिक एसपी ने कहा कि इन वाहनों को 100-150 रुपए लेकर पास कराया जाता था। गांधी सेतु पर बड़े नेता फंसे थे जाम में, फटकार के बाद हुई जांच तो खुलासा सूत्रों की माने तो दो दिन बड़े राजनेता सोनपुर जा रहे थे। गांधी सेतु पर काफिला फंस गया। जब सुरक्षाकर्मियों ने कारण जानना चाहा तो पता चला कि बालू लदे ट्रकों की लाइन लगी हुई है। राजनेता ने पुलिस के आला अफसरों से बात की। इसके बाद हड़कंप मच गया। ट्रैफिक एसपी को जांच का जिम्मा दिया गया और मामले का खुलासा हुआ। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने वसूली का वीडियो भी भेजा था। इसके बाद जांच और कार्रवाई हुई। ये हैं वसूली करने वाले आरोपी पुलिसकर्मी एसआई : कामेश प्र. सिंह, भोला यादव, इंद्रदेव यादव, अजय पांडेय, अरुण झा, विनोद। एएसआई : फुलसागर राम, राजीव मिश्रा, मोतीलाल साह, रामबाबू पासवान, राजेश रंजन, राकेश त्रिपाठी, जितेंद्र। सिपाही : अशोक यादव, रामपुकार सिंह, गुड्डू सुर्याहा, पवन, सुनील विश्वास, सुरेंद्र प्रसाद, चंदन, विरेंद्र, राहुल, उमेश, राजेश, अखिलेश, संजीत सिंह, अमित, राजेश, उदय, सुमन, विद्यासागर राय, हरिवंश सहनी, गौतम शर्मा, सिंकु, कुंदन, रतन, पिंटू, मुकेश, मंजय, राकेश शुक्ला, दिलीप पासवान, हरेराम, हवलदार मिथिलेश, www.deshkadarpannews.com. www.deshkadarpan.news.


Comments
Post a Comment