यातायात पुलिस कमिॅयों ने दिया ईमानदारी का परिचय ।5/11/19
देशकादपॅण.न्यूज: आयुक्तालय जयपुर से बड़ी खबर यातायात पुलिसकर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचय लौटाया मोबाइल फोन और ₹19500 का चेक श्री सुभाष चंद हेड कॉन्स्टेबल एवं श्री छतर सिंह कांस्टेबल ठीकरिया मोड़ अजमेर रोड पर करवा रहे थे यातायात का संचालन ड्यूटी के दौरान सड़क पर पड़ा दिखा एक मोबाइल मोबाइल के कवर में था ₹19500 का एक चेक कुछ समय बाद देवेंद्र नाम का एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन को ढूंढते हुए पहुंचा ठिकरिया मोड़ श्री सुभाष हेड कांस्टेबल को मोबाइल गिरने की सूचना से कराया अवगत पूछताछ के दौरान सही पाए जाने पर श्री देवेंद्र कुमार को उनका मोबाइल फोन और ₹19500 का चेक लौटाया श्री देवेंद्र कुमार ने हेड कांस्टेबल सुभाष चंद और छतर सिंह के साथ-साथ यातायात पुलिस का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया पुलिस उपायुक्त यातायात ने इस सराहनीय कार्य के लिए पीठ थपथपा कर दी शाबाशी। www.deshkadarpan.news www.deshkadarpannews.com

Comments
Post a Comment