1दिसंबर को होने जा रही है बड़ी मानवता दौड़ ।20/11/19


www.deshkadarpannews.com.  " 
रन फॉर ह्यूमैनिटी में मानवता का सन्देश देने के लिए निःशुल्क दौड़ेंगे जयपुराइट्स "आगामी 1 दिसंबर को आयोजित होने वाली जयपुर की सबसे बड़ी मानवता की दौड़ रन फॉर ह्यूमैनिटी का प्री-इवेंट आज बुधवार को अजमेर रोड महिंद्रा सेज़ स्थित जयपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में हुआ। ज्ञात है कि यह दौड़ पिछले तीन सालो से लगातार इंडियन आर्मी एवं अन्य संस्थानों के साथ मिलकर करायी जाती है। आज कार्यक्रम में मुख्या अथिति के तौर पर पूर्व बगरू विधायक डॉ कैलाश वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी किसान मोर्चा राहुल दिवेदी, जयपुर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक रोहित सेठिया, सैल्यूट तिरंगा प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष एवं स्टेट स्पोकपर्सन बीजेपी रिचा सैनी, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन आबिद खान, चेयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन अब्दुल रज़्ज़ाक भाटी जी रहे। कार्यक्रम में गायक जय, अवसर वेंचर्स से सौरभ श्रीवास्तव सक्षम संस्थान से इवादीप सक्सेना , दीप पब्लिक स्कूल से अनीता सक्सेना, फ्यूचर प्रेप इंस्टिट्यूट से ब्रजेश गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सहयोगी यूईएम से प्रोफेसर बिसवजोये चटर्जी, एआरएल से बिसवाप्रकाश, स्मार्टफोन पार्टनर टेक्नो से मयंक तिवारी, हेल्थ पार्टनर इटरनल हॉस्पिटल से नितेश तिवारी एवं अभिषेक चौधरी, सतनाम इलेक्ट्रिकल से मनोज, फोटोग्राफी पार्टनर से राजकुमार कटारिया, स्टेप बियॉन्ड बॉर्डर्स से हास्मिक, पिंकसिटी रॉयल्स से राजेश, नवयुग थिंक इंडिया, नेशनल हेल्प फाउंडेशन से ओमप्रकाश बुनकर, जेकेजे जेवेल्लेर्स से जतिन मैसून, जेपी क्लासेज से जय प्रकाश बुनकर, कार्यक्रम के आयोजक अप्लव सक्सेना ने बताया की इस नेक काम में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले सके इसी लिए अन्य दौड़ो की तरह यहां इसमे कोई शुल्क नहीं लिया जाता और साथ ही हमेशा रन फ़ॉर ह्यूमैनिटी किसी विशेष विषय को लेकर आयोजित की जाती है। आयोजन अप्लव सक्सेना के अनुसार इस वर्ष रन फॉर ह्यूमैनिटी को वर्ल्ड एड्स डे पर आयोजित किया जायेगा साथ ही साथ सेव चाइल्डहुड का भी मैसेज दिया जायेगा जिसमें किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते है। कार्यक्रम का आकर्षण युवाओ द्वारा एड्स के रिबन आकर को बनाना रहा साथ ही कार्यक्रम में कई गेम्स खिलाये गए एवं गिफ्ट्स बांटे गएI अशोक कंदोई जेआईटी सेक्रेटरी ने सबका धन्यवाद किया I www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*