बैठक के बाद बोले नवाब मलिक एनसीपी शिवसेना के साथ सरकार बनाने की तैयारी।11/11/19
www.deshkadarpannews.com:. बैठक के बाद बोले नवाब मलिक- NCP शिवसेना संग सरकार बनाने को तैयार, कांग्रेस का इंतजार . 11 नवंबर 2019, महाराष्ट्र में एक बार फिर सत्ता के खेल ने जोर पकड़ा है. चुनाव नतीजों के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल को बता दिया है कि वह सरकार बनाने में सक्षम नहीं है. अब शिवसेना से पूछा गया है कि क्या वह सरकार बनाना चाहेगी? ऐसे में एक बार फिर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक्टिव हो गए हैं. अब देखना होगा कि क्या महाराष्ट्र में इतिहास पलटेगा और इस बार शिवसेना का मुख्यमंत्री देखने को मिलेगा? LIVE: बैठक के बाद बोले नवाब मलिक- NCP शिवसेना संग सरकार बनाने को तैयार, कांग्रेस का इंतजार महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर Highlights महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज कांग्रेस के अधिकतर विधायक शिवसेना संग जाने के पक्ष में- सूत्र एनसीपी की शर्त के बाद अरविंद सावंत के इस्तीफे का ऐलान बीजेपी के इनकार के बाद शिवसेना को सरकार बनाने का ऑफर , कांग्रेस के फैसले का इंतजार- नवाब मलिक मुंबई में एनसीपी कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि वो कांग्रेस के फैसले का इंतजार करेंगे, उसके बाद ही अपना निर्णय लेंगे.कांग्रेस के साथ आए बिना कोई विकल्प नहीं बन सकता है. इसलिए कांग्रेस का फैसला होते ही हम अपना फैसला लेंगे. नवाब मलिक ने कहा कि हमारी पार्टी वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस से चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. खड़गे ने सोनिया को सौंपे पत्र कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने वर्किंग कमेटी की बैठक के बताया कि मीटिंग में महाराष्ट्र पर विस्तार से चर्चा हुई है. आगे की चर्चा के लिए महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है और चार बजे एक बार फिर बैठक होगी और फैसला लिया जाएगा. साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र सोनिया गांधी को सौंप दिए हैं. हस्ताक्षर तक पहुंची बात शिवसेना विधायकों ने राज्यपाल को दिए जाने वाले पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इनके अलावा शिवसेना के साथ आने वाले निर्दलीय विधायकों ने भी दस्तखत कर दिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ मल्लिकार्जुन खड़ने ने कांग्रेस विधायकों की राय वाले पत्र पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिए हैं. अरविंद सावंत कुछ देर बाद देंगे इस्तीफा शिवसेना के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री अरविंद सावंत थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और इस्तीफा देंगे. इसके बाद सावंत प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. कांग्रेस के अधिकतर विधायक समर्थन के पक्ष में कांग्रेस के 44 में 37 विधायक इस बात पर सहमत बताए जा रहे हैं कि शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के पक्ष में हैं. कांग्रेस के विधायकों को फिलहाल जयपुर में रखा गया है और दिल्ली में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मसले पर बैठक कर रहा है. NCP की बैठक में पहुंचे अजीत पवार महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. दिल्ली से मुंबई तक बैठकों का दौर चल रहा है. शिवसेना ने एनसीपी की शर्त मान ली है, जिसके बाद एनसीपी कोर कमेटी की बैठक कर रही है. बैठक में अजीत पवार भी पहुंच गए हैं. बैठक में शिवसेना को समर्थन पर फैसला लिया जा सकता है. मातोश्री पहुंचे संजय राउत महाराष्ट्र में हलचल तेज है. सभी पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास मातोश्री पहुंचे हैं. शुरू हुआ बैठकों का दौर... महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. मुंबई में एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है, साथ ही शिवसेना विधायक भी बैठक कर रहे हैं. दूसरी ओर दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है, सभी नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में महाराष्ट्र को लेकर बैठक होनी है. जयपुर में विधायकों के साथ बैठक करने के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी दिल्ली पहुंच गए हैं. अधिकतर विधायकों का कहना है कि किसी भी कीमत पर शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएं. संजय राउत का बीजेपी पर हमला बीजेपी पर हमला करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूटने की जिम्मेदारी शिवसेना नहीं बल्कि बीजेपी की बनती है. बीजेपी ने ही आज महाराष्ट्र को इस स्थिति में भेजा है. बीजेपी का अहंकार है कि वह विपक्ष में बैठना चाहती है. बीजेपी आज विपक्ष में बैठने को तैयार है लेकिन सरकार बनाने को तैयार नहीं है. संजय निरुपम ने जल्दी चुनाव के लिए चेताया सरकार गठन की माथापच्ची पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सरकार बनाता है और कैसे? लेकिन महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता से अब इनकार नहीं किया जा सकता है. जल्दी चुनाव के लिए तैयार हो जाओ. यह 2020 में हो सकता है. क्या हम शिवसेना के साथ गठबंधन करके चुनाव में जा सकते हैं? महाराष्ट्र में सत्ता का संघर्ष चरम पर, 4 पार्टियां-4 बैठक, कौन बनाएगा सरकार? 09:24:18 AM IST Posted By Mohit Grover चार पार्टियां, चार बड़ी बैठक महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. राज्यपाल की ओर से शिवसेना को सरकार बनाने के लिए पूछा गया है, जिसके बाद अब बैठकों का दौर शुरू हो गया है. राज्य में सरकार गठन के लिए आज का दिन अहम हो सकता है. शिवसेना के विधायकों की बैठक के अलावा आज NCP-कांग्रेस की भी कोर कमेटी की बैठक होनी है, जिसमें राजनीतिक हालात पर चर्चा संभव है. साथ ही भाजपा ने भी एक बार फिर बैठक बुलाई है. 08:37:57 AM IST Posted By Mohit Grover कांग्रेस-NCP ने भी बुलाई बैठक... महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है. सोमवार को सुबह दस बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें महाराष्ट्र पर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस के अलावा एनसीपी ने भी अपनी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है, जिसमें सरकार गठन पर चर्चा हो सकती है. 08:24:57 AM IST Posted By Mohit Grover क्या होगा जब मिलेंगे NCP+कांग्रेस और शिवसेना? क्या होगा जब मिलेंगे NCP+कांग्रेस और शिवसेना? कांग्रेस 44 NCP 54 शिवसेना 56 कुल – 154 बहुमत के लिए आंकड़ा 145 08:21:23 AM IST Posted By Mohit Grover किसके बाहर कितनी सीटें? महाराष्ट्र में पार्टियों के पास आंकड़ा ये है... 08:02:16 AM IST Posted By Mohit Grover संजय राउत का वार... महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर ट्वीट किया है. संजय राउत ने लिखा है कि रास्ते की परवाह करूंगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी. साफ है कि उनका ट्वीट इशारा करता है कि शिवसेना का जो लक्ष्य है वह मुख्यमंत्री पद है और उसके लिए वह नए रास्ते को चुनने के लिए तैयार हैं. रास्ते की परवाह करूँगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी………! — Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 11, 2019 07:59:11 AM IST Posted By Mohit Grover मोदी सरकार से इस्तीफा देंगे अरविंद सावंत शिवसेना ने आखिरकार सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. केंद्र सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री अरविंद सावंत अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. वह सोमवार को केंद्र सरकार से इस्तीफा देंगे. अरविंद सावंत का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार गठन को लेकर एक फॉर्मूला तय हुआ था. लेकिन अब इस फॉर्मूले को मना किया जा रहा है. शिवसेवा हमेशा सच के साथ खड़ी होती है. ऐसे में इस गलत माहौल में दिल्ली सरकार के साथ क्यों रहना? इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. 07:48:47 AM IST Posted By Mohit Grover अभी हमारा विपक्ष में बैठना तय है: खड़गे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अभी हमारी पोजिशन यही है कि हम विपक्ष में बैठेंगे, लेकिन हम आगे की रणनीति पर फैसला हाईकमान के निर्देश के बाद लेंगे. शिवसेना और शरद पवार की होगी मुलाकात राज्यपाल की ओर से जैसे ही शिवसेना को सरकार बनाने के लिए पूछा गया, तभी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. शिवसेना नेता आज NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे. बता दें कि राज्यपाल ने शिवसेना से सोमवार शाम तक सरकार बनाने के लिए सूचित करने के लिए कहा है. हालांकि, शिवसेना के लिए NCP के साथ जाना आसान नहीं होगा क्योंकि NCP की ओर से कहा गया है कि अगर शिवसेना बीजेपी का साथ छोड़ती है और केंद्र सरकार से इस्तीफा देती है तो ही वह विचार कर सकती है. सीएम तो शिवसेना का ही होगा: संजय राउत भाजपा के द्वारा राज्यपाल को सूचित करने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने एकबार फिर निशाना साधा. संजय राउत ने कहा कि भाजपा ना सरकार बनाने की हालत में है, ना वह सेना के साथ 2.5 साल का फॉर्मूला अपना रही है. ये किस तरह की राजनीति है? उन्होंने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे ने कह दिया है कि शिवसेना का ही सीएम होगा तो मतलब सीएम शिवसेना का होगा.www.deshkadarpannews.com. www.deshkadarpan.news


Comments
Post a Comment