कांग्रेस पार्टी सहमी हुई है सतिश पुनिया।9/11/19


www.deshkadarpannews.com:    
मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से कांग्रेस पार्टी सहमी हुई है । देश का दपॅण न्यूज:  - सतीश पूनियां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा मोदी सरकार पर लगाए गए आरोप हताश व निराश पार्टी के ही हो सकते हैं। इस प्रकार के झूठे, बेबुनियादी, निराधार आरोप लगा कर कांग्रेस को कुछ भी हासिल नहीं होगा । कांग्रेस ऊपर से नीचे तक झूठ और भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी हुई है। कांग्रेस के प्रवक्ता मोदी जी व अमित शाह जी को कोस रहे है वह लोकतंत्र के चुने हुए प्रतिनिधि है, जैसे वर्षों से कांग्रेस नेता चुनकर राज करते रहे हैं। जैसे नेहरू- गांधी परिवार राज करता रहा है। भाजपा के सभी नेता संघर्ष करके यहां तक पहुंचे हैं, किसी परिवार की विरासत से नहीं पहुंचे हैं। तानाशाह नहीं है, लोकतंत्र पर भरोसा है ।संघ के परम पूजनीय सर संघचालक को किसी भी तरीके से राजनीतिक बयान में घसीटने का कोई औचित्य नहीं है। इसका मतलब संघ के विचारों और ताकत से कांग्रेस डरी हुई है । बार-बार सत्य के खिलाफ बयान बाजी कर रही है । जहां तक नरेंद्र मोदी का प्रश्न है, तो नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से कांग्रेस पार्टी सहमी हुई है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के विचार को विदा करने में मोदी की बड़ी भूमिका है। कांग्रेस के नेता संघ और मोदी को गाली दे कर अपनी आका सोनिया गांधी को खुश करने में लगे हुए हैं। 55 वर्ष के शासनकाल में इनके नेताओं ने सिर्फ अपनी जेबें भरने के अलावा कुछ नहीं किया। भाजपा को झूठा कहने वाली कांग्रेस शायद अपना इतिहास भूल चुकी है। जिस यूपीए 1 और यूपीए 2 सरकार को श्रेष्ठ बता रहे हैं उसी के शासनकाल में घोटालों का रिकॉर्ड बना है। आज भारत का जो मान हमारे प्रधानमंत्री ने बढ़ाया है, उसे कांग्रेस के नेता पचा नहीं पा रहे हैं और कांग्रेस को भारत के जनमानस ने नकार दिया है। राष्ट्रहित में 370 जैसे मुद्दों पर वह पाकिस्तान के नेताओं की लय में लय मिलाती है। यूपीए 2 के वित्तमंत्री चिदम्बरम अभी जेल में बंद हैं। उनके पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष घोटालों में जमानत पर घूम रहे हैं । कांग्रेस के दामाद हमारे राज्य में जमीन घोटाले के आरोप में लिप्त है। कांग्रेस का अब तक भ्रष्टाचार से परिपूर्ण शासन रहा और दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों की नाक पर नकेल कसने वाले प्रधानमंत्री देश में चौकीदार बन कर सेवा कर रहे हैं । नामदार- जमानतदार आज देश के चौकीदार पर झूंठ पर झूंठ बोले जा रहे है। उनकी हालत खीशयानी बिल्ली खम्बा नोचें जैसी हो गई है, इसलिए भाजपा पर अपनी खीज निकालते रहते हैं। इनके पूर्व अध्यक्ष जाने कहाँ गायब हैं, चुनावों में अब उनकी कोई भूमिका नहीं रह गई है। इनको भारतीय सेना का साहसिक कार्य भी स्वीकार नहीं है। हमेशा भारतीय सेना की शूरवीरता को ये संदिग्ध नज़रों से देखते हैं। इनकी नज़रों पर पाकिस्तान का चश्मा चढ़ गया है। www.deshkadarpannews.com:        www.deshkadarpan.news:

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*