रोहित मे कलाकारों को काम नहीं मिलने पर रोस।23/11/19
www.deshkadarpannews.com. रहतक के कलाकारों को काम न मिलने से लोक कलाकारों में रोष घोषित कला नीति को तुरन्त लागू करे हरियाणा सरकार। देशकादपॅण.न्यूज। : प्रदीप बहमनी -मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याएं रखेंगे लोक कलाकार हर्षित सैनी रोहतक, 20 नवम्बर। हरियाणा लोक कलाकार यूनियन की आज स्थानीय सुखपुरा चौंक स्थित एक निजी सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश भर से यूनियन के जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला प्रधान नरेश कुंडू ने सभी का स्वागत करते हुए यूनियन की उपलब्धियों से सभी को परिचित करवाया। इस अवसर पर यूनियन के प्रधान प्रदीप बहमनी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले समय में लोक कलाकारों के लिए कला नीति की घोषणा की थी जोकि एक सराहनीय कार्य था। किन्तु अभी तक सरकार ने कला नीति को अमली जामा नहीं पहनाया है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द कला नीति को लागू करे ताकि लोक कलाकार लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा कला परिषद् के सभी जोनल सेन्टरों में से तीन जोनल सेन्टरों पर कलाकारों को अच्छा काम मिला है किन्तु रोहतक जोनल सेन्टर द्वारा कार्य ना मिलने से यहां के कलाकारों में रोष व्याप्त है। यूनियन के उपाध्यक्ष शीशपाल चौहान ने कहा कि मौजूदा सरकार ने हजारों कलाकारों को अच्छा काम दिया है। कला परिषद् द्वारा भी अनेकों लोक कलाकारों के हित में कार्य किया गया है किन्तु रोहतक क्षेत्र में कलाकारों को काम न मिलने की कई बार शिकायतें की गई। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर यूनियन ने कई बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र भी लिखा एवं मिलने का समय भी मांगा। किन्तु व्यस्तता के कारण समय नहीं दिया गया। इसलिए इस समस्या पर सरकार तुरन्त संज्ञान ले। एनजेडजीसी के निदेशक से भी यूनियन ने औपचारिक मुलाकात की एवं वहां चल रही धांधलीबाजी से निदेशक को अवगत करवाया। बैठक में निर्णय लिया गया कि एकजुट होकर लोक कलाकारों की समस्याओं को मुख्यमंत्री से मिलकर हल करवाने की कोशिश की जाएगी। बैठक में कैथल से आए बुजुर्ग लोक कलाकार राजकुमार जोगी ने अपनी पीड़ा से अवगत करवाते हुए कहा कि उन्होंने 50 वर्षों तक इस विद्या को बचाया है किन्तु अब बुजुर्ग होने के कारण उन्हें किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता। इस ओर सरकार को तुरन्त ध्यान देना चाहिये। इस बैठक में प्रताप नाथ, राहुल, राकेश चाहरिया, संदीप भदाना, संजीव हरियाणवी, जितेन्द्र, सुनील कौशिक आदि ने भी अपने विचार रखे।www.deshkadarpannews.com

Comments
Post a Comment