अमित शाह के बेटे जय शाह को अकाउंट खोलते ही मिला ब्लू टिक।7/11/19


www.deshkadarpannews.com:
अमित शाह के बेटे जय शाह को अकाउंट खोलते ही कैसे दिया ब्‍लू टिक? ट्वि‍टर पर सवाल उठा रहे लोग दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी और पैरोडी अकाउंट्स की भी भरमार है, इसलिए यह ब्लू टिक यह पता लगाने में काफी सहूलियत देता है कि कौन सा अकाउंट असली है और कौन सा नकली। देश का दपॅण न्यूज:  नई दिल्ली | Updated: November 7 अमित शाह के बेटे जय शाह को अकाउंट खोलते ही कैसे दिया ब्‍लू टिक? ट्वि‍टर पर सवाल उठा रहे लोग गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह BCCI के सचिव हैं।  गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter खोलते ही ब्लू टिक (आधिकारिक अकाउंट होने की पुष्टि करने वाला चिह्न) मिल गया था। सोशल मीडिया पर इसी बात को लेकर इस वक्त सवालिया निशान लग रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें इतनी जल्दी कैसे टि्वटर से ब्लू टिक मिल गया? बता दें कि शाह के बेटे न तो राजनेता हैं। न ही धार्मिक प्रवक्ता। उनका फिल्मों और पत्रकारिता से भी लेना-देना नहीं है। ऐसे में टि्वटर पर जब उनके महज 27 फॉलोअर्स थे और एक भी पोस्ट नहीं था, तब उन्हें टि्वटर की तरफ से ब्लू टिक दे दिया गया था।                         wwwdeshkadarpannews.com.           www.deshkadarpan.news                

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*